रायगढ़

मानसिक रूप से कमजोर महिला से मारपीट-रेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार
12-Apr-2022 6:29 PM
मानसिक रूप से कमजोर महिला से मारपीट-रेप, मौत, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 अप्रैल। मानसिक रूप से कमजोर महिला से गांव के एक युवक द्वारा मारपीट और रेप का मामला सामने आया है। अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नौ अप्रैल को  थाना कापू अन्तर्गत कुमरता (माझापारा) में मानसिक रूप से कमजोर महिला 45 वर्ष) के साथ 8 अप्रैल की रात्रि गांव के आशीष डनसेना (19) ने मारपीट किया था। महिला रातभर खेत में पड़ी रही, सुबह गांव के लोग देखे तो उसके मुंह में चोट का निशान था, जिसे 108 वाहन से ईआरव्ही कापू लाकर भर्ती कराये। डॉक्टर ने महिला को सिविल हॉस्पिटल पत्थलगांव रिफर किया, रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में पत्थलगांव थाने में मर्ग, पंचनामा कार्यवाही कर बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना कापू भेजा गया है। थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक ए.के. बेक द्वारा आरोपी युवक आशीष डनसेना को हिरासत में लिया गया है।

घटना के संबंध में 9 अप्रैल को’ थाना कापू में ग्राम कुमरता (माझापारा) के एक व्यक्ति द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी दूर की रिश्तेदार महिला (45 वर्ष) अविवाहित है जिसका दिमागी हालात पिछले 09-10 वर्षों से ठीक नही है, जिस कारण घर में नही रहती थी। गांव में ही इधर-उधर भटकते रहती थी। गांव में कोई खाना देता था तो खा लेती थी।

 आठ अप्रैल को ग्राम कुमरता में सुखदेव डनसेना के घर में शादी कार्यक्रम हो रहा था, वहां महिला गयी हुई थी। सुबह सुखदेव डनसेना के घर से कुछ दूर खेत पर महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। जिसके चेहरा, कोहनी, सिर में चोट था। शादी घर में आए लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि रात को आशीष डनसेना महिला से गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया था, रातभर वो खेत में पड़ी रही।रिपोर्टकर्ता द्वारा मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पर थाना कापू में आरोपी आशीष डनसेना कुमरता पर धारा 294, 506, 323 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

अपराध पंजीबद्ध के कुछ देर बाद थाना प्रभारी कापू एसआई ए.के. बेक को सूचना मिली कि महिला का अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई बेक वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचे। थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही किया जा रहा था।

थाना प्रभारी कापू द्वारा जांच अधिकारियों से जानकारी लेकर डॉक्टर से शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट लिया गया जिसमें मृत्यु का कारण ‘होमीसाइडल’ बताया गया। तत्काल थाना प्रभारी कापू द्वारा आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया।  आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 8ि अपै्रल की रात्रि महिला से रेप करने की नीयत से शादी कार्यक्रम से कुछ दूर जबरन खींचते हुए ले गया, इस दौरान रोड में महिला गिरी भी जिससे उसे चोट आई। महिला के विरोध करने पर हाथ मुक्का से मारपीट किया और महिला को वहीं खेत पर छोड़ कर घर आ गया। रात में उसे काफी लोग देखे पर पगली है जानते हुए कोई ध्यान नहीं दिये। आरोपी के अपराध कबूलने के बाद जांच में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 376,302 जोड़ा गया है। आरोपी को रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसे कल रिमांड पर भेजा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news