रायगढ़

भीषण गर्मी के कारण स्कूल संचालन समय में परिवर्तन
14-Apr-2022 4:51 PM
भीषण गर्मी के कारण स्कूल संचालन समय में परिवर्तन

सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक होंगी कक्षाएं संचालित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 को 14 मई 2022 तक बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो इसके लिए जिला रायगढ़ के समस्त शासकीय शालाओं, अनुदान प्राप्त एवं गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिसके तहत एक पाली में समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई, हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातरू 7.30 से 11.30 बजे तक संचालित होगी। ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातरू 7.30 बजे से पूर्वान्ह 11.30 बजे तक एवं हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 4.30 बजे तक संचालित होंगी। साथ ही सभी स्थानीय परीक्षाएं कक्षा पहली से आठवीं तक पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार संचालित होंगी।

हुजूर आदेश जारी करने में कर दी देरी
जिले में एक तरफ जहां तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है और ऐसे में स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन करने के साथ साथ प्री प्रायमरी, प्रायमरी व मिडिल की कक्षाओं को सुबह 10 बजे तक संचालित करने की लगातार मांग उठ रही थी। वहीं भीषण गर्मी से स्कूली नवनिहालों को राहत देने स्कूलों को बंद करने तथा इस वक्त ऑनलाईन कक्षाएं संचालित करने की मांग उठने लगी है। ऐसे में शिक्षा विभाग में नौ दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर स्कूल लगने के समय में मात्र आशिंक परिवर्तन करके स्कूली छात्रों की स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता बरतने का परिचय दिया है। ऐसे में शहरवासी और अभिभावकगण अब जिले के संवेदनशील जिलाधीश से स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी करने की आस लगाए बैठें है। देखना यह है कि इस आग उगलते शहर में स्कूली बच्चों को स्कूल आने से कब तक निजात मिल पाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news