रायगढ़

शहर में चोरी कर कबाड़ी को थमा देते थे सामान, दो नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
15-Apr-2022 2:43 PM
शहर में चोरी कर कबाड़ी को थमा देते थे सामान, दो नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार

10 चोरियों में शामिल, आरोपियों से 50 हजार की सम्पत्ती बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 अप्रैल। 
शहर में चोरी कर कबाड़ी के पास खपाने वाले गिरोह को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। चोर लंबे समय से शहर के अलग-अलग हिस्से में चोरी  की घटना को अंजाम दे रहे थे।

कोतवाली पुलिस की टीम के हाथ दो सक्रिय चोर अजय शर्मा उर्फ गोल्डी रामभांठा एवं  विजय यादव निवासी मि_ूमुडा आये जो संत माइकल स्कूल से छड़ की चोरी करना कबूल किए। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने दो और साथी (अपचारी बालक) के साथ मिलकर शहर में काफी से चोरी करना तथा चोरी के सामान को कबाड़ दुकान संचालक विक्की कुमार निषाद निवासी इंदिरानगर के पास बेचना बताएं। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम द्वारा कबाड़ संचालक के यहां दबिश देकर विक्की को हिरासत में लिया गया।

विक्की चोरी का सामान खरीदी करने से साफ इंकार किया, जिसके समक्ष  आरोपी अजय शर्मा, विजय यादव एवं दो नाबालिग को पेश कर आरोपियों से पूछताछ करने पर पुन: बताये कि शहर में पिछले कई महीनों से छोटे बड़ी चोरियां साथ किये हैं और कई बार चोरी के माल विक्की को बेचे है, जिसका नकद रकम प्राप्त किये, जिसके बाद विक्की निषाद चोरी का सामान खरीदना कबूल किया।

आरोपी अजय शर्मा उर्फ गोल्डी  निवासी रामभांठा थाना कोतवाली रायगढ़, विजय यादव निवासी मिट्टूमुड़ा चौक जूटमिल, कबाड़ दुकान संचालक विक्की कुमार निषाद श्याम लाल निषाद निवासी इंदिरानगर थाना कोतवाली एवं 2 विधि के साथ नाबालिग को हिरासत में लेकर उनसे विभिन्न अपराधों में चोरी गए सामानों की जब्ती की गई है।

आरोपी विजय यादव से एक लोहे का कम्परेटर मशीन कीमती 20,000। आरोपी अजय शर्मा से एसी गैस पाइप तांबा 4 किलो, लोहे का रॉड व पाइप, नकदी रकम 500 की जब्ती तथा आरोपियों द्वारा कबाड़ संचालक विक्की के पास बेचा गया वाइब्रेटर मशीन, लोहे का पाइप, नकदी रकम 500 की कबाड़ संचालक से जब्ती की गई है। वहीं दोनों अपचारी बालकों से चोरी गए बिजली का तार, गैस सिलेंडर की जब्ती की गई है।

आरोपियों के कबूलनामे के बाद वर्ष 2022 में दर्ज अपराध क्रमांक 196, 608, 642, 557, 244, 548, 639, 236, 543 तथा 577,2022 का खुलासा हुआ जिसमें 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजना भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news