रायगढ़

एनटीपीसी भू-विस्थापितों ने नौकरी पाने की टायलेट की सफाई
17-Apr-2022 2:57 PM
एनटीपीसी भू-विस्थापितों ने नौकरी पाने की टायलेट की सफाई

अभी पखाना साफ किया फिर अफसरों की गाड़ी धोएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 अप्रैल।
एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने रोजगार न दिये जाने को लेकर एक अनूठा प्रदर्शन किया। इन विस्थापितों ने टाउनशिप मैत्री नगर के कॉलोनी के मकानों के पैखाना सफाई की।

पहले सभी धरना स्थल पर एकत्र हुए और पैदल ही चल पड़े एनटीपीसी के टाउनशिप मैत्री नगर, फिर देखा गया कि इस दरवाजे में सीआईएसएफ ओर छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा पैखाना सफाई कार्यक्रम नहीं करने देने के लिये चारों तरफ चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी, पर भूविस्थापितों की समझदारी रही कि उन्होंने अपने साधनों से पैखाना का इंतजाम करा हुआ था, जिसे मैत्री नगर के दरवाजे के सामने स्थापित कर उसे क्रमश: साफ किया गया और विरोध प्रदर्शन किया, जिसका अर्थ यह था कि एनटीपीसी से उत्पन्न बेरोजगारी ने पैखाना सफाई हेतु मजबूर किया।

विरोध बढ़ रहा है, यदि औद्योगिक प्रबंधन नहीं चेता तो भूविस्थापितों की फौज कुछ नया करते जाएगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति उसके ही प्रदेश में स्थापित एनटीपीसी में लागू नहीं हो रही है तो उम्मीद किससे की जाएगी। आंदोलन और विरोध निरन्तर जारी है, भूविस्थापितों का और एनटीपीसी की आमने-सामने की लड़ाई चल रही है। अगले पायदान पर एनटीपीसी के अधिकारियों की गाड़ी सफाई करके भीख मांगेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news