बस्तर

नशे में शिक्षक आता है स्कूल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
25-Apr-2022 12:27 PM
नशे में शिक्षक आता है स्कूल, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 अप्रैल।
बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला बनियागांव में पदस्थ शिक्षक उदयसिंह ठाकुर के नियमित रूप से नशे में स्कूल पहुंचने की शिकायतें हैं, साथ ही बच्चों के साथ गाली-गलौज व गलत इशारे करके परेशान भी करने के आरोप हैं। दो-तीन वर्षों से उक्त शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पालक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, व उनमें रोष है।

शिक्षक के आदत से परेशान पालक कई बार ग्रामसभा में भी शराबी शिक्षक की शिकायत कर चुके हैं, उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई है। बच्चे भय के साथ स्कूल जाते हैं और तुरंत ही वापस लौट जाते हैं। स्कूल में आए दिन लोगों को परेशान करना शिक्षक की आदत में शुमार हो गया है।

इस संबंध में संकुल प्राचार्य मनोज पांडे ने बताया कि उक्त शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत की जा चुकी है, किंतु सिर्फ नोटिस जारी कर शराबी शिक्षक से जवाब मांगी जा रही है।

शराबी शिक्षक की आदतों से परेशान ग्राम पंचायत बनियागांव के सरपँच लुदरु राम, उपसरपंच शकुन्तला, शाला समिति अध्यक्ष बुधमन राम उपाध्यक्ष हेमकुमार पंच अशोक कुमार, मंगल यादव पटेल, तुलसी राम रमा राम कोटवार ने कहा कि अगर जल्द इस पर कार्रवाई करके दूसरे शिक्षक की पदस्थापना नहीं होती है तो कलेक्टर के पास जाकर अपनी समस्या बताएंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि स्कूल में शराब पीकर पहुंचना बड़ा ही खेद का विषय है। मामले की जांच करा कर दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news