गरियाबंद

जनचौपाल में मिले 26 आवेदन
26-Apr-2022 3:29 PM
जनचौपाल में मिले 26 आवेदन

कलेक्टर ने दिये त्वरित निराकरण के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अपै्रल।
जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर नम्रता गांधी ने लोगों की समस्याएं सुनी। जनचौपाल में अपर कलेक्टर  जे.आर चौरसिया, गरियाबंद एस.डी.एम  विश्वदीप मौजूद थे।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

जनचौपाल में 26 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कुम्हरमरा के ग्रामवासी ने प्राथमिक शाला परिसर में अवैध मकान निर्माण को रोकने एवं हटाने, ग्राम अमलोर की बुधयारिन बाई कमार ने बच्चे का ईलाज व राशन कार्ड एवं छात्रावास में भर्ती कराने हेतु आवेदन दिये, ग्राम कनेसर की उषा ध्रुव, ग्राम नांगझर की सुलोचना ध्रुव, ग्राम धमनी की राधिका कुर्रे ने पी.एम आवास मकान दिलाने,ग्राम जेंजरा की तनु कंवर ने जीवन निर्वहन हेतु रोजगार उपलब्ध कराने, ग्राम परसठ्ठी के कामेश भारती ने ऋण पुस्तिका दिलाने, ग्राम चिखली के राकेश ध्रुव ने कार्य किये मजदूरी राशि दिलाने, केशोडार के ग्रामवासियों ने जल की समस्या का समाधान करने, ग्राम फरसरा के 20 लोगों ने वन अधिकार पट्टा दिलाने हेतु आवेदन दिये। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news