गरियाबंद

राजिम स्वच्छता व विकास को लेकर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र
27-Apr-2022 2:49 PM
राजिम स्वच्छता व विकास को लेकर कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

गरियाबन्द, 27 अप्रैल। ऐतिहासिक व पौराणिक नगरी राजिम विकास स्वच्छता को लेकर श्री संगम सेवा समिति के संरक्षक पूर्व सांसद चंदूलाल साहू के साथ समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने 4 सूत्रीय  आवश्यक निर्देश प्रदान करने  कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।
श्री संगम सेवा समिति के संरक्षक पूर्व सांसद चंदूलाल साहू समिति अध्यक्ष विक्रम मेघवानी राजू सोनकर, सुनील श्रीवास्तव , आशीष पाण्डे, पवन सोनकर, प्रकाश साहू, मनीराम साहू, लेखा महोबिया, लखन सिन्हा उक्त समिति के पदाधिकारियों बताया कि राजिम नगर ऐतिहासिक, पौराणिक एवं धार्मिक महत्व का क्षेत्र हैं, जहाँ पर्यटक एवं आस्था लेकर सैकड़ो लोग प्रतिदिन अस्थि विसर्जन करने पहुँचते हैं, किंतु इनके अनुरूप वर्तमान में राजिम नगर के बस स्टैंड के पास थोक सब्जी मंडी को नवनिर्मित स्थान पर स्थानांतरण किया जाना, वहीं पैरी नदी में कई वर्षों से मुरुम व अन्य मलमा माघ पुन्नी मेला के दौरान डाला जाता हैं, जिससे नदी के  मूल स्वरूप में लाने के लिए कई वर्षों से मांघ पुन्नी मेला दौरान डाले गये मलमा को हटाए जाने की अनुमति,  नदी में बनाए गए एनीकेट पर जल स्तर बना रहे कि व्यस्था हो, राजिम में सैकड़ों एकड़ जमीन अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौपा माँग पत्र।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news