बस्तर

पैंगोलिन की तस्करी करते 3 गिरफ्तार, 13 फरार
27-Apr-2022 2:55 PM
पैंगोलिन की तस्करी करते 3 गिरफ्तार, 13 फरार

साढ़े 10 लाख में किया था सौदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 अप्रैल। 
पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है, वहीं 13 आरोपी तस्कर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार ओडिशा सीमा से लगे कोलावल इलाके में विलुप्त प्रजाति पैंगोलिन के तस्करी करने की सूचना वन विभाग को मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद वन विभाग ने 2 टीम का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। जिसके बाद कड़ी मशक्कत करते हुए टीम ने 9 घंटे में तस्करों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में टीम ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य 13 आरोपी मौके से फरारहो गए। जिनकी तलाश जारी है।

तस्करों के कब्जे से मिले जीवित पैंगोलिन जिसका वजन 17 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 54 हजार रु में तस्करों ने सौदा किया था। विलुप्त प्रजाति इंडियन पैंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है। यही वजह है कि लगातार ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर पैंगोलिन की तस्करी की जा रही है और इन क्षेत्रों में लगातार वन विभाग तस्करों से पैंगोलिन को जब्त करने में सफलता हासिल की है, जिसे सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा गया है।

वन मंडलाधिकारी केशव साहू ने बताया कि इंडियन पैंगोलिन को अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ की लाल सूची में संकटग्रस्त जबकि चीनी पैंगोलिन को गंभीर संकटग्रस्त की श्रेणी में रखा गया है। इन दोनों प्रजातियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के भाग 1 की अनुसूची 1 के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इनकी घटती जनसंख्या को देखते हुए भारत सरकार ने इन्हें विलुप्त प्रजाति की श्रेणी में रखा है, लेकिन अधिक रुपए के लालच में ग्रामीण इसे जंगलों से पकड़ कर दूसरे राज्य में बेच देते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news