बस्तर

विधायक चंदन ने नदपुरा और बनियागांव में छात्राओं को बांटी साइकिल
28-Apr-2022 5:39 PM
विधायक चंदन ने नदपुरा और बनियागांव में छात्राओं को बांटी साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अप्रैल। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप  बनियागांव व नंदपुरा में 60 छात्राओं को साइकिल वितरण किया।

छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है।

फुलझर की दसवीं में की छात्रा कुंती मौर्य ने बताया कि उनके पास साइकिल नहीं होने के कारण पहले 5-6 किलोमीटर से पैदल चलकर स्कूल आती थी। अब 15 से 20 मिनट के कम समय में ही आसानी से स्कूल पहुंच जाती हैं।

यामिनी पटेल कहती हंै कि साइकिल नहीं होने की वजह से वे दूसरे सहेलियों के साथ स्कूल आना-जाना करती थी, अब वे खुशी-खुशी स्कूल आना-जाना करती हंै।

पूनम कश्यप कहती हैं कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखकर अनेक प्रकार के योजनाएं संचालित की है.

इस मौके पर  भानपुरी ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र जैन, सरपंच बनियागांव लुदरू मौर्य, विधायक प्रतिनिधि सालिक राम बघेल, बेनुधर पांडे, जेटू राम, विजय जोशी, पटेल मंगल यादव, हेमंत कुमार,वीरेन्द्र पाण्डेय, रूपधर कश्यप, विधायक सोसल मिडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप,छात्र शिक्षक ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news