गरियाबंद

तीर लगने से चीतल की मौत, आरोपी फरार
29-Apr-2022 12:43 PM
तीर लगने से चीतल की मौत, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अप्रैल।
गरियाबंद परिक्षेत्र अंतर्गत कोड़ोहरदी जंगल में एक नर चीतल की तीर मारकर हत्या कर दी। मौके पर वन अधिकारी-कर्मचारी पहुंचकर जांच कर रही है।  वहीं आरोपी तक पहुंचने के लिए वन विभाग डॉग स्क्वाड की मदद ले रही है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद परिक्षेत्र अंतर्गत कोड़ोहरदी जंगल के कक्ष क्रमांक 616 में गुरुवार रात 8 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि जंगल में एक चीतल मरा हुआ है।

जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी टीम के साथ मौका स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। रात्रि होने के कारण मौके पर ही शव की सुरक्षा में रात्रि जागरण कर शुक्रवार सुबह उप वनमंडलाधिकारी मनोज चंद्राकर, परिक्षेत्र अधिकारी पी साहू एवं वन अमला मौका स्थल पहुँच कर मुआयना किया। पंचनामा बना मृत चीतल के शरीर से तीर निकाल पीएम किया गया। वन विभाग द्वारा चीतल के शिकारी आरोपी तक पहुँचने के लिए विभागीय डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news