गरियाबंद

भक्त माता कर्मा जयंती एवं समरसता सम्मेलन का आयोजन
29-Apr-2022 2:45 PM
भक्त माता कर्मा जयंती एवं समरसता सम्मेलन का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 अप्रैल।
ग्राम पंचायत लचकेरा परिक्षेत्र जामगांव में भक्त माता कर्मा जयंती एवं समरसता सम्मेलन में का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील साहू समाज राजिम अध्यक्ष नारायण लाल साहू, विशेष अतिथिगण संरक्षक जिला साहू समाज गरियाबंद कुंजनलाल साहू, संरक्षक राजिम भक्तिन मंदिर रामूराम साहू, गंगाराम साहू ने की। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम अतिथियों ने भक्त माता कर्मा, भगवान श्री कृष्ण एवं ग्राम देवी, देवताओं की पूजा अर्चना कर किया गया। पश्चात मंचस्थ अतिथिगणों को समाज के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता जनों एवं ग्रामीणों द्वारा पुष्पहार एवं श्री फल, गमछा भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री साहू ने कहा कि माता-पिता, प्रभु और गुरु की आज्ञा को हितकारी समझ कर उनकी पालना करनी चाहिए। ये सदैव आपकी भलाई के लिए बोलते हैं, इसलिए उनको देवता-तुल्य माना गया है।

उन्होंने हम पर अनगिनत उपकार किये हैं, जिसका बदला चुका पाना असंभव है। वे हमारे पहले गुरु होते हैं, भगवान से भी पहले उनकी पूजा की जाती है। हमारे माता-पिता भगवान का ही रूप होते हैं। भगवान ने हमारी रक्षा के लिए हमारे माता-पिता को भेजा है। माता-पिता की सेवा भगवान की ही सेवा है, इससे भगवान खुश होते हैं। माता-पिता के कदमों में स्वर्ग होता है, उनके आशीर्वाद से हमें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। श्री साहू ने कहा कि हमें स्वयं को आगे आकर समाज में बदलाव लाना होगा।

तब समाज का उद्देश्य सार्थक होगा। कार्यक्रम में मनोहर साहू, महेश साहू, झामू राम साहू, अंजोर साहू, अशोक साहू, हंसराम साहू, गंगाराम साहू, मोहन लाल साहू, मनोहर साहू सहित समाज पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोमल राम साहू एवं आभार प्रदर्शन साहू समाज ग्राम उपाध्यक्ष गुपेश साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news