गरियाबंद

बिजली की उपयोगिता व बचाने के उपाय बताए
29-Apr-2022 4:00 PM
बिजली की उपयोगिता व बचाने के उपाय बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 29 अप्रैल।
गुरुवार को ग्राम मानिकचौरी में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आरईसी लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बिजली उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें इंदू फाउंडेशन के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्थानीय छोटे-छोटे बच्चे द्वारा नृत्य भी किया गया, प्रोत्साहन स्वरूप बच्चों को उपहार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच बुद्धेश्वर साहू थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथि द्वारा किया गया। पश्चात अतिथियों का उद्बबोधन हुआ इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि सन 1965 में मानिकचौरी में बिजली आस-पास गांव से पहले आया, और परिवर्तन का दौर प्रारंभ हुआ।  साथ ही बिजली की उपयोगिता व बचत करने की अपील किया।

आरईसी के महाप्रबंधक प्रदीप फेलोस ने बिजली की महत्व और उत्सव मनाने के कारणों पर प्रकाश डाला।  ज्ञात हो कि आरईसी लिमिटेड  स्थापना से विगत 1969 से अपने उद्देश्यों को लेकर सतत बिजली निजी क्षेत्र में भागीदारी, वित्तपोषण व विकास की अवधारणा के साथ कार्य कर रही है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अभियंता विदया राम मौर्य, मुख्य अभियंता बसन्त कुमरे, अधीक्षण अभियंता अशोक खडेलवाल, किसान नेता चंद्रिका साहू, आदि ने बिजली की उपयोगिता, जागरूकता, सुविधा के बारे में बताया साथ ही विद्युत विभाग की योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों ने अपनी बात सबके सामने साझा किया। अंत में उपस्थिति महिलाओं को एलईडी बल्ब भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम में कार्यपालन अभियन्ता एल के साहू, प्रबंधक तकनीकी राजेन्द्र सिंह, संतोष कलिहारी, आलोक सिंह, उपसरपंच हितेश मंडाई, सचिव घांसू राम देवांगन पूर्व सरपंच मधुसूदन धृतलहरे,  हेमलता साहू, चुम्मन साहू, शा वि समिति के अध्यक्ष रोमन तारक, रमेश कुमार साहू पूर्व थाना प्रभारी, पंच तामेश्वर रात्रे, कोमल साहू, वनिता सेन, मोहिनी, विद्या साहू, सत्यवती पूर्णिमा तुलेश्वरी साहू, रजाऊ राम, झरोखा राम साहू, मोहनलाल साहू, महेन्द्र ढीडही तुलसीदास, महेश गेंडे, चिंताराम साहू, रामखिलावन साहू, गजेंद्र साहू, चिन्ता यादव आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियन्ता बंजारे ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news