गरियाबंद

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को किया पुरस्कृत
30-Apr-2022 3:19 PM
उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को किया पुरस्कृत

नवाचार के तहत अभ्युदय बोर्ड, पेपर लर्निंग कार्नर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अप्रैल।
स्कूलों में अभी तक उत्कृष्ठ कार्यों के लिए केवल विद्यार्थियों को ही पुरस्कृत किया जाता रहा है लेकिन स्थानीय शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में अब विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी वर्ष भर शाला में शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित करने की पहल संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा व्दारा की गई है।

श्रीमती शर्मा का मानना है कि एक ओर जहंा विद्यार्थी अपने अथक परिश्रम एवं मेहनत के बल पर अपना परीक्षा परिणाम बेहतर बनाते हैं वहीं दूसरी ओर उनके इस प्रयास को गति देने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, ऐसे में जहंा विद्यार्थी प्राविण्य सूची में अपना स्थान बनाते हैं वहां उनके विषय शिक्षक की मेहनत भी कम नहीं रहती। ऐसे में विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि वे और अधिक लगन से विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। इसी के चलते इस वर्ष विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही हरिहर शाला में छात्रों के लिए अभ्युदय बोर्ड एवं लर्निंग कार्नर भी बनाये गये हैं। जहंा छात्र प्रतिदिन के देश दुनिया के समाचारों का पठन कर सकें।

अंचल की प्रतिष्ठित संस्था शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला के स्थानीय परीक्षाओं का परीक्षाफलघोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक एनके साहू, अध्यक्षता संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, विशेष अतिथि सुशील बोथरा थे। मुख्य अतिथि एनके साहू ने कहा कि यह एक गौरवशाली संस्था है जहंा पर मैंने 35 वर्षों तक अध्यापक के रूप में सेवा दी है। मैं चाहूंगा कि जो छात्र स्थानीय परीक्षाओं में प्राविण्यता हासिल किए हैं वे अगले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में प्राविण्यता हासिल करें। विशेष अतिथि सुशील बोथरा ने कहा कि मैंने भी इसी संस्था से अपनी हायर सेकेण्डरी की शिक्षा हासिल की है। आप भाग्यशाली हैं कि इस संस्था के छात्र हैं।

संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्था का गौरव उसके सहयोगियों के साथ देने से बढ़ता है, मेरी संस्था में सभी शिक्षक अपने अपने विषयों के विशेषज्ञ है उनकी मेहनत और छात्रों की मेहनत तथा लगन के कारण ही इस संस्था की गिनती प्रतिष्ठित शालाओं में होती है। उन्होंने स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित करते हुए कहा कि जो छात्र सफल हुए हैं उन्हें मैं बधाई देती हूं एवं जो असफल रहे वे और अधिक मेहनत करें सफलता उन्हें भी अवश्य मिलेगी। स्थानीय परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में कक्षा ग्यारहवीं 64 प्रतिशत एवं कक्षा नवमीं का 60 प्रतिशत रहा।

 ग्यारहवीं कक्षा के सभी संकायों में लोकेन्द्र कुमार ने प्रथम, ओमेशकुमार व्दितीय एवं भूपेश देवंागन तृतीय स्थान पर रहे। वहीं कक्षा नवमी के सभी संकायों में प्रथम दीपक चक्रधारी, व्दितीय घनश्याम गिलहरे, तृतीय भवदीप देवंागन रहे।
उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए अभ्युदय बोर्ड

प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने बताया कि शाला के होनहार छात्रों व्दारा वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया जाता है। जिसकी जानकारी सभी छात्रों को देने सहित अन्य छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शाला में अभ्युदय बोर्ड लगाया गया है। जिसके अंतर्गत हर माह उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम, फोटो हरिहर के सितारे के नाम से लगाया जायेगा।

पेपर लर्निंग कार्नर बढ़ाएगा सामान्य ज्ञान
इसी कड़ी में छात्रों को देश दुनिया में घटने वाली घटनाओं की प्रतिदिन की जानकारी रखने के उद्देश्य से पेपर लर्निंग कार्नर में स्टैण्ड लगाए गए हैं, जहंा पर छात्र प्रतिदिन दैनिक अखबारों का अध्ययन कर अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकेंगे।

अगले वर्ष शिक्षकों को बोथरा करेंगे पुरस्कृत
विद्यालय में वर्ष भर बेहतर कार्य करने के लिए शिक्षकों को पुरस्कृत होता देख कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे सुशील बोथरा ने आगामी वर्ष शिक्षकों को स्वयं पुरस्कृत करने की घोषणा की। विद्यालय को अपनी चित्रकारी से सजाने वाले व्याख्याता महेश वर्मा, शाला मैनेजमेंट के लिए महेश कंसारी तथा वर्ष भर छात्रों को रोजगार, सांस्कृतिक कार्यों में शामिल करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षिका सोमा शर्मा को अतिथियों व्दारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news