बलरामपुर

पहाड़ी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे भूपेश
06-May-2022 8:30 PM
पहाड़ी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे भूपेश

   रोपवे लगाने की मांग पर दिया आश्वासन      

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने रामानुजगंज प्रवास के दौरान पहाड़ी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान पहाड़ी मंदिर समिति के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, विधायक बृहस्पत सिंह को स्मृति चिन्ह शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। पहाड़ी मंदिर समिति के द्वारा रोपवे की मांग की गई जिसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

पहाड़ी मंदिर मत्था टेकने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नगर पंचायत अध्यक्ष पहाड़ी मंदिर समिति के प्रमुख सुभाष जायसवाल सहित नगर के वरिष्ठ जनों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया, वही मंदिर परिसर को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए पहाड़ी मंदिर समिति के लोगों की प्रशंसा भी की।

इस दौरान पहाड़ी मंदिर समिति के लोगों ने पहाड़ी मंदिर में रोपवे लगाने की मांग की जिस पर भूपेश बघेल ने शीघ्र मांग पूरा करने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रमुख आस्था के केंद्रों में एक पहाड़ी मंदिर है जहां छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश के भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं पहली बार यहां कोई मुख्यमंत्री मत्था टेकने पहुंचे।

विधायक की प्रशंसा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर के प्रबुद्ध जनों के साथ पहाड़ी मंदिर में नगर विकास को लेकर चर्चा की। इस दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में उन्होंने विधायक की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आप लोगों की भावनाओं के अनुरूप विधायक कार्य कर रहे हैं वे हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए बात करते हैं। ऐसा जुझारू विधायक आप लोगों के बीच है, जो हर समय आपके लिए लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news