बस्तर

गंगादेई माता मंडई में शामिल हुए रेखचंद
07-May-2022 4:16 PM
गंगादेई माता मंडई में शामिल हुए रेखचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 मई।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ग्राम पंचायत बाबू सेमरा के मां गंगादेई माता मंडई में शामिल हुए एवं विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ व बस्तर की सुख शांति, समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर की आस्था के केंद्र माता गुडिय़ों के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, इस हेतु मांग अनूरूप बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मद से राशि स्वीकृत की जा रही है। आज माता के आशीर्वाद से बस्तर में वामपंथ हिंसा पर काबू पाकर पुन: विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। हमारी सरकार बनने के बाद से आदिम संस्कृति एवं मान्यताओं को संरक्षित करने का कार्य लगातार किया जा रहा है। माता के आशीर्वाद से आज बस्तर कोरोनावायरस संक्रमण जैसी महामारी से निजात पाने में सफल हो गया है पिछले दो वर्षों से कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मेला मंडई का आयोजन वृहद स्तर पर नहीं हो पाया था, पर इस वर्ष यह आयोजन वृहद स्तर पर हो रहा है। माता गंगादेई से कामना है कि कोरोना यदि अगले वर्ष तक खत्म हो जाएगा तो इस मेले मंडई को और वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद सदस्य इंदिरा राव, वरिष्ठ नेता सूर्य नारायण राव, सरपंच ऊषा नाग,उप सरपंच गोपाल,चैतराम नागवंशी, महेन्द्र नागवंशी, पुजारी जयराम, रामनाथ,लैखन,सिरहा पतिराम,बन सिंह,चैतमन,घनोराम ,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय,इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया सचिव राधा नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news