बस्तर

आवर्ती चराई योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर
08-May-2022 4:03 PM
आवर्ती चराई योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर

वन विभाग के कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 मई।
वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास तथा वन मंडलाधिकारी डीपी साहू द्वारा की गई। इस दौरान अधिकारियों ने शासन की महत्वाकांक्षी आवर्ती चराई योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया।

आवर्ती चराई के लिए चिन्हांकित स्थानों में पशुओं के लिए शेड, कोटना, पानी की व्यवस्था होने के साथ ही वहां गोबर खरीदी और खाद निर्माण का कार्य सतत करने के निर्देश दिए गए। खाद के एवज में भुगतान में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं करने को कहा गया। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों के भुगतान में विलंब पर भी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। निजी एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र के आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। कोदो-कुटकी, रागी आदि लघु धान्य फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की समीक्षा के साथ ही इनका रकबा बढ़ाने के लिए भी प्रयास करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए तथा शिकायत की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news