बस्तर

बच्चों को डॉक्टर की डिग्री लेता देख झलके परिजनों के आंसू
11-May-2022 9:49 PM
बच्चों को डॉक्टर की डिग्री लेता देख झलके परिजनों के आंसू

मेकाज में वर्ष 2016 के एमबीबीएस छात्रों का दीक्षांत समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 मई।
बुधवार को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, यह दिन 2016 बैच के 75 स्टूडेंट्स के साथ ही उनके परिजनों के लिए भी काफी खास था, क्योंकि बच्चों को डिग्री लेता देख उनके परिजनों के आखों में भी आंसू आ गए।

मेकाज में यह पहला मौका है जब किसी बैच के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को भी छात्रों ने अपने खर्च से कराया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के साथ ही मेकाज अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा, मेडिसिन एचओडी डॉ. नवीन दुल्हानी के अलावा अन्य डॉक्टर मौजूद थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि कोविड के दौरान देखा गया कि 7 जिलों के अलावा ओडिशा व तेलंगाना की ओर से आये मरीजों के इलाज में डॉक्टरों के साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ काम किया।

अक्सर देखा जाता है कि हमारे दिमाग में जो चलता है, उसमें हम हमेशा हीरो रहते हंै, लेकिन दूसरे के दिमाग में हमारा रोल हमेशा विलेन का रहता है, उसका सबसे बड़ा कारण है कि जब जीवन में बड़ी चुनौती आती है, उस समय हम किस प्रकार से उसे संभालते हंै, जैसे किसी के इलाज के दौरान कोई गाली-गलौज के अलावा दुव्र्यवहार किया जाता है, तो उसे कैसे संभालते हैं, उससे सेवा भाव का पता चलता है, अब तो यह भी देखा जा रहा है रायपुर के बाद मेकाज में एमबीबीएस के लिए बच्चे रुचि ले रहे हैं।

मेकाज अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा का कहना है कि 2006 में इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन हुआ था, यह पहला मौका है कि जब 2016 बैच का दीक्षांत समारोह किया जा रहा है, इस शुरुआत के साथ ही अब यह निरंतर चलता रहेगा, 2016 बैच के बच्चों पर गर्व हो रहा है, क्योंकि इन बच्चों के द्वारा कोविड में जी जान लगाकर सेवा की, ये हमारे सच्चे सिपाही है, कोविड में भी रिकवरी रेट अच्छा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news