दुर्ग

जवानों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष मेडिकल कैंप
13-May-2022 4:03 PM
जवानों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष मेडिकल कैंप

सीआईएसएफ व परिवार के 99 लोगों ने कराया उपचार

दाई-दीदी क्लीनिक में 54 माताओं व बहनों ने उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर,  13 मई।
लोगों के स्वास्थ्य का असर शहर के विकास पर भी पड़ता है। इसके लिए क्षेत्र की जनता का स्वस्थ होना भी नितांत आवश्यक है। नगर पालिक निगम भिलाई अपनी सीमा क्षेत्र में रचे-बसे जन के स्वास्थ्य को लेकर भी सदैव अलर्ट मोड में रहता है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति करने के लिए महापौर नीरज पाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल कैम्प लगा रहा है।

आयुक्त प्रकाश सर्वें ने सीआईएसएफ सेक्टर 3 में मोबाइल मेडिकल कैम्प में जवानों से मिले। इस दौरान मोबाइल यूनिट में उपचार कराने पहुंचे जवान एवं उनके परिवार से जानकारी ली। सीआईएसएफ और उनके परिवार के लोगों को इलाज और मिलने वाली दवाईयों के संबंध में जानकारी दी। आयुक्त ने डॉक्टरों से भी दवाओं के स्टाक की जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मरीजों की जांच का लैब में जल्द परीक्षण करवाकर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि वास्तविक बीमारी का जल्द पता चल सके और इसका समुचित उपचार कराया जा सके। मरीजों के इससे शीघ्र स्वस्थ लाभ लेने की संभावना बढ़ेगी। उन्होंने सिस्टम और समुचित तरीके से उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ अपने निर्धारित समय पर शिविर में अवश्य मौजूद रहे।

शिविर में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने बताया कि ब्लड आदि का लैब में नमूना लेने के बाद कुछ ही समय बाद कैम्प स्थल पर ही रिपोर्ट मुहैया कराई जा रही है। इसके लिए मरीजों को घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, शुगर, हिमोग्लोबिन, डब्ल्यूबीसी, आरबीसी एवं अन्य आवश्यक जांच के लिए रक्त परीक्षण कराने के बाद कुछ ही घंटों में मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही। वर्तमान में भिलाई में तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के स्लम क्षेत्र में संचालित हो रही हैं।

आज खुर्सीपार जोन 3 वार्ड में बीएसपी स्कूल के बाजू स्थित प्रांगण में सामान्य क्लिनिक व टाटा लाइन के सियान सदन में दाई-दीदी क्लिनिक भी लगाए गए। सीआईएसएफ के विशेष मेडिकल कैम्प में 99 पुलिस अधिकारी-कर्मी व उनके परिवार के लोगों ने व खुर्सीपार में 53 लोगों ने उपचार कराया,  वहीं कोहका के टाटा लाईन दाई-दीदी क्लीनिक में 54 माता व बहनों ने उपचार कराए। इस प्रकार आज के शिविरों में कुल 114 लोगों ने उपचार कराया।
आज वार्ड 4 शासकीय स्कूल के पास सांस्कृतिक मंच में दाई-दीदी व दुर्गापारा वार्ड में प्रसाद बिल्डिंग के पास सांस्कृतिक मंच व सुंदर नगर वार्ड में गुरूद्वारा के पास मेडिकल कैम्प लगाए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news