दुर्ग

महापौर ने 10 वीं- 12 वीं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी
15-May-2022 4:44 PM
महापौर ने 10 वीं- 12 वीं में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी

दुर्ग, 15 मई। छत्तीसगढ़ दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम एक साथ शनिवार को घोषित किया गया,इस बार दसवीं में दुर्ग जिले के 68.80 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे,वहीं बारहवीं में 78.46 फीसदी विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी मेरिट सूची में जिले के 3 छात्रों ने जगह बनाई है।

आज नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, महापौर बाकलीवाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है. महापौर ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें।
अपने परिवार, जिले एवं छ.ग. प्रदेश का नाम रोशन करें. उन्होंने ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरुजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news