दुर्ग

स्वतंत्रता सेनानियों के गांव से प्रदेश में आएगी जल क्रांति- निकोलस
19-May-2022 3:03 PM
स्वतंत्रता सेनानियों के गांव से प्रदेश में आएगी जल क्रांति-  निकोलस

दुर्ग, 19 मई। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा ग्राम देवादा में जल सभा आयोजित की गई। इस जल सभा के आयोजन में यूनिसेफ वाश के भारत प्रमुख निकोलस ऑब्स्बर्ट के देवादा आगमन पर ग्रामीणों ने उनका जमकर स्वागत किया। गांव की सरपंच सुश्री उर्वशी वर्मा समेत उनके जलबहिनियों के समूह ने ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो से अवगत कराने के साथ ही जल संरक्षण व शुद्व पेयजल की उपयोगिता, आपूर्ति के बारे में उन्हें जानकारी दी।

कांकेर से आई हुई जलबहिनियों ने देवादा के ग्रामीणों के साथ मिलकर जल जीवन मिशन के तहत प्राप्त जल परीक्षण किट के द्वारा जल की गुणवत्ता जांच कर अशुद्ध पेयजल के नुकसान की जानकारी दी। यूनिसेफ वाश के भारत प्रमुख श्री निकोलस ऑब्सबर्ट ने ग्राम देवादा के ग्रामीणों व जलबहिनीयों से मिलकर कहा कि फ्रीडम फाइटर की भूमि में आना मेरा सौभाग्य है जिस तरह से यहाँ के पूर्वजों ने स्वतंत्रता की क्रंाति से देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाई थी, मुझे विश्वास है कि यहाँ के ग्रामीण भी उसी तरह जलक्रांति लाकर शुद्ध पेयजल का महत्व हर घर पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

निकोलस ऑब्स्बेर्ट ने ग्रामीण महिलाओं के समूह को जलबहिनी के सम्मान से सम्मानित किया और ग्रामवासियों की तरफ से सरपंच उर्वशी वर्मा यूनिसेफ की पूरी टीम को जलदूत की उपाधि प्रदान की।
ग्रामीणों ने निकोलस ऑब्स्बेर्ट से उनके देश फ्रांस स्थित शहर में पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछा कि किस तरह उनके देश में जल का उपयोग किया जाता है और संरक्षण को लेकर उनके देश के लोग कितने जागरूक है, जिस पर उनका जवाब था कि वो फ्रांस की राजधानी पेरिस के ओल्ड सिटी के निवासी है वो सेन नदी से फिल्टर होकर आने वाला शुद्ध पीते है और उनके देश में लोग जल के संरक्षण को लेकर बहुत ही जागरूक है क्योंकि इसका स्तर लगातार कम हो रहा है, इसी वजह से लगातार जल को बचाने के लिए पूरी दुनिया में कोशिश की जा रही है उन्होंने यहाँ के ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने के साथ ही स्कूल, भवन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उद्यान का भ्रमण किया।

इस आयोजन में यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख जॉब जकारिया, यूनिसेफ की प्रोग्राम स्पेसलिस्ट स्वेता पटनायक, जल जीवन मिशन के छत्तीसगढ़ के नोडल कैलाश मढ़रिया, जनपद उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी जल जीवन मिशन के स्टेट व जिला समन्वयक के साथ ही लो. स्व. यां. विभाग के अभियंता व उप अभियंता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news