बलरामपुर

स्वा. विभाग के तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए नहीं होगी लिखित परीक्षा
20-May-2022 7:26 PM
स्वा. विभाग के तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए नहीं होगी लिखित परीक्षा

शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं बोनस अंक के आधार पर तैयार की जाएगी वरीयता सूची

बलरामपुर, 20 मई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत सरगुजा संभाग के तृतीय श्रेणी के पदों पर बैकलॉग सहित सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से 29 मार्च से 20 अप्रैल तक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा के वेबसाईट में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने संबंधी विज्ञापन जारी किया गया था।

उक्त विज्ञापन में उल्लेखित किया गया था कि तृतीय श्रेणी के पद हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा विज्ञापित पद के विरूद्ध पांच गुना से कम आवेदन प्राप्त होने पर लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण विभाग द्वारा तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम में प्रावधानित शैक्षणिक योग्यता अनुभव के अंक जोडक़र मेरिट लिस्ट के आधार पर निर्धारित आरक्षण रोस्टर अनुसार चयन हेतु सहमति प्रदान की गई है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड सरगुजा के माध्यम से तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों(बैकलॉग सहित) सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु संभाग स्तरीय/जिला स्तरीय तृतीय श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013(संशोधित नियम 11 जून 2020) के नियम-6 के उप नियम-5 में प्रावधानित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं बोनस अंक (शैक्षणिक योग्यता हेतु 85 अंक, अनुभव हेतु अधिकतम 15 अंक एवं कोरोना वैश्विक महामारी का 10 बोनस अंक कुल 110 अंक) के आधार पर अभ्यर्थी के चयन हेतु वरीयता सूची तैयार की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news