दुर्ग

आपका तर्क मानने योग्य नहीं- टाऊनशिप में दूषित पानी सप्लाई मामले में कलेक्टर की फटकार, जल्द व्यवस्था सुधारने निर्देश
25-May-2022 3:53 PM
आपका तर्क मानने योग्य नहीं- टाऊनशिप में दूषित पानी सप्लाई मामले में कलेक्टर की फटकार, जल्द व्यवस्था सुधारने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 25 मई।
सेक्टर एरिया में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बीएसपी और निगम अधिकारियों की आपात बैठक बुला जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने सेक्टर 1, 2, 4, 6, 7 व 8 में हो रहे गंदे पानी की सप्लाई को लेकर जमकर नाराजगी जताई है।

गौरतलब हो कि टाउनशिप क्षेत्र के रहवासियों से लगातार दूषित व मटमैले पेयजल सप्लाई की शिकायत कलेक्टर दुर्ग को मिल रही थीं। दूषित पानी से आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े इसके लिए कलेक्टर ने भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों और नगर निगम आयुक्त को जमकर फटकारा और शिकायत जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बीएसपी के अधिकारियों के साथ जल आपूर्ति के प्रभावी नियंत्रण के लिए वितरण प्रणाली पर चर्चा की और पूछा कि टाउनशिप के घरों में दूषित पेयजल की सप्लाई क्यों हो रही है? बीएसपी के अधिकारियों ने अपनी सफाई दी लेकिन कलेक्टर ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि उनका तर्क मानने योग्य नहीं है इसलिए नागरिकों के बुनियादी हित को ध्यान में रखकर करें। अगर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो उन्हें सख्त होना पड़ेगा। उन्होंने पाइप लाइन के लीकेज संबंधित जांच और नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को युद्ध स्तर में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। निगम अधिकारियों बारिश से पहले बीएसपी टाउनशिप में 700 से अधिक बैकलेन की सफाई और सीवरेज लाईन साफ व दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि बैकलेन की सफाई किस तरह से की जाए? साथ ही घरों के सामने की गलियां साफ दिखे यह कैसे संभव होगा?
निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि बैकलेन में गंदगी का मुख्य कारण गीला एवं सूखा कचरा को अलग न करना और कचरा प्रबंधन के लिए कचरा वाहन का उपयोग न करना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैकलेन की सफाई के लिए बीएसपी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। बरसात से पहले इन सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news