दुर्ग

कोरोना फाइटर्स हुए सम्मानित, कलाकारों ने दी संगीत की परस्तुति
26-May-2022 3:53 PM
कोरोना फाइटर्स हुए सम्मानित, कलाकारों ने दी संगीत की परस्तुति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 26 मई ।
सांई म्यूजिकल ग्रुप इंडिया दुर्ग द्वारा 18 मई की शाम 5 बजे  पुराना बस स्टैंड मेंआयोजित  कोरोना फाइटर्स सम्मान समारोह का कार्यक्रम हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रधवज साहू ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने बहुत ही बुरे दिन देखे है। कोरोना काल में गरीब दिन दुखियो की सेवा करने वालों को आज सम्मानित करते हुए हर्ष व्यक्त कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि करोना जैसे भीषण महामारी में कई लोगों ने अपने अजीज मित्र रिश्तेदार, सगे संबंधी को खोया है ।इतने बुरे दौर में भी कई लोगों ने अपने अपने छेत्र में यथा शक्ति लोगो की काफी मदद की है । आज का दिन ऐसे करोना फाइटर्स को सम्मानित करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अरुण वोरा ने कहा कि कोरोना काल में हमने अपने पिता मोतीलाल वोरा को खोया है । उन्होंने काफी विस्तार से इस महामारी के दौरान हुए दिक्कतो का भी जिक्र किया। नम आखों से दिवंगतों को याद भी किया । साथ ही शासन के कार्यों को भी उपलब्धि बताते हुए कहा कि शासन ने गरीब जनता की हर संभव मदद की है। कार्यक्रम में मौजूद डॉ. नवीन जैन ने कहा कि करोना जैसे महामारी में वन्य प्राणियों के प्राणों की रक्षा की भी जिक्र किया ।

ग्रुप के डायरेक्टर हाजी  मिर्जा साजिद बेग ने बताया कि करोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति अपने परिजन मित्र या सगे सम्बन्धी को खोया है।इस महामारी के दौरान अपने जान के परवाह किए बिना मरीजों की सेवा करने वाले करोना फाइटर्स के सम्मान करने का निर्णय लिया है ।सम्मान के इस कड़ी में ग्रुप ने अब तक कुल पांचवी बार उनके सम्मान के लिए  कार्यकम  आयोजित किया है।

इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि आर एन वर्मा, डाक्टर नवीन जैन,अमरजीत चावला, धीरज बाकलीवाल, मुकुंद साहू शशि सिन्हा,सरिता जितेंद्र साहू शालिनी रिवेंद यादव देवेंद्र देशमुख, योगिता चंद्राकर गुरमीत धनई, सबा अंजुम, रामकली यादव, श्रीमती रत्ना नरमदेव, अब्दुल गनी, रऊफ कुरैशी,रामकली यादव, शाद बिलासपुरी,हनीफ भिंडसरा, हाजी शाजिद अली महेंद्रा, अनुपमा गोस्वामी, राजेश्वरी पशीने, उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रधवज साहू,ने महिला जिला पुलिस काउंसलर मिनी माता सम्मान से सम्मानित श्रीमति शाहना कुरेशी,महिला पुलिस काउंसलर एवम हाई कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमति शबनम खान,बाल कल्याण समिति दुर्ग  सीजी शासन डाक्टर प्रीति अजय बेहरा, डॉक्टर मानशी गुलाटी, एएसपी बटालियन श्रीमति  सबा अंजुम,मुकुंद साव डायरेक्टर बीएम कॉलेज दुर्ग,हाईकोर्ट अधिवक्ता सैफ कुरैशी, केएमएस खान,रिटायर्ड डीएसपी,सहित अनेकों महिला एवम पुरुष करोना फाइटर्स को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन अनिल पांडेय, गुलाब वर्मा, राजेश जैन,ने एवम आभार प्रदर्शन हाजी साहब ने किया।
इसके पश्चात् संगीत संध्या का कार्यक्रम हुआ ।जिसमे गायक गुलाब वर्मा हाजी साहब राजेश जैन विक्रम ठाकुर,ग्रुप के कार्यालय प्रभारी विक्रम मल्होत्रा हेमंत साहू सत्या पांडे जया फ्रैंक हमीद खोखर साबिर खान, कमलेश राजपुरोहित,जी पी पांडियन ,रजनीकांत वर्मा , जानकी रमैया ,तरुण देशमुख,मतीन भाई, कासिम रायपुरिया,ने संगीत प्रस्तुत किया।यह कार्यकम देर रात तक चलता रहा ।शहर के संगीत प्रेमियों ने संगीत का लुफ़्त उठाया ।कार्यक्रम में ईश्वर सिंह राजपूत,प्रशांत शर्मा  सहित ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news