रायगढ़

ओपी के समर्थन में एकजुट होकर सडक़ पर उतरी भाजपा, किया चक्काजाम
13-Jun-2022 5:00 PM
ओपी के समर्थन में एकजुट होकर सडक़ पर उतरी भाजपा, किया चक्काजाम

झूमा झटकी के बीच सीएम का फूंका पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जून। 
कोयला चोरी का फर्जी वीडियो वायरल कर सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व आईएएस ओपी चैधरी के विरुद्ध दर्ज कोरबा में एफआईआर को लेकर कल पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जिला मुख्यालयों में अलग-अलग रैली निकालकर मुख्यमंत्री का पुतला फूंकते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान बीच-बीच में रैली में पुतला लेकर चल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने जब मुख्यमंत्री का पुतला छिनने का प्रयास किया गया तो जमकर बवाल हुआ। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ढकेलते हुए आखिरकार रायगढ़ के सुभाष चौक में एक के बाद एक दो पुतले फूंककर अपने नेता ओपी चौधरी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में नारेबाजी भी की और कांग्रेस सरकार को भी जमकर कोसा।

विगत 18 मई 2022 को पूर्व आईएएस ओ पी चौधरी द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसमें कोरबा जिले के एस ई सी एल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की गेवरा माइंस में कोयला चोरी का वीडियो होना बताया गया था। इस वीडियो के कारण कोरबा जिले की जनता प्रशासन के खिलाफ हो रही थी और प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी और इस मामले में बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने जांच के आदेश देते हुए गेंवरा पुलिस थाने के दो थाना प्रभारी सहित चार अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाने से हटा दिया था और अब  उक्त वीडियो फर्जी होना बताकर थाना बाकीमोगरा क्षेत्र के निवासी मधुसूदन दास के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

मामले में पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के विरुद्ध धारा 505 (1)(बी) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एफआईआर दर्ज होते ही पूर्व आईएएस अधिकारी व प्रदेश भाजपा के मंत्री ओपी चौधरी के समर्थकों ने बवाल मचाते हुए मुख्यमंत्री के पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश जताया।

रायगढ़ जिला मुख्यालय में भाजपा कार्यालय से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के साथ कई बार झूमा झटकी और धक्की मुक्की भी हुई और अंत में भाजपा कार्यकर्ता पुलिस पर भारी पडते हुए एक के बाद एक दो पुतला फूंक दिया। प्रदेश के महामंत्री ने ओपी चौधरी पर दर्ज एफआईआर को लेकर भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा और ओपी चौधरी के खिलाफ दर्ज जब तक वापस नही होती, तब तक भाजपा आंदोलन करते हुए सडक़ों पर उतरेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news