रायगढ़

बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन, 17 भाजपाईयों पर एफआईआर
14-Jun-2022 4:54 PM
बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन, 17 भाजपाईयों पर एफआईआर

ओपी के समर्थन में सीएम का पुतला फूंकने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मामला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जून।
फर्जी वीडियो फैलाने के आरोप में पूर्व आईएएस और वर्तमान भाजपा नेता ओपी चैधरी के खिलाफ कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना में गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस एफआईआर के विरोध में कल रविवार को बिना अनुति चक्काजाम व सीएम का पुतला दहन करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने 17 भाजपाईयों पर भी एफआईआर दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय रहे कि कल रायगढ़ भाजपा के द्वारा रैली निकालकर सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका गया था। वहीं शहर में सुभाष चैक के पास कुछ समय के लिए चक्काजाम कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन करने वाले 17 भाजपा समर्थकों के खिलाफ शासन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाली थाने में एफ आई आर दर्ज की गई है।

थाने में दर्ज एफ आई आर की कॉपी से मिली जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत रायगढ़ जिले के नायब तहसीलदार विद्याभूषण साव के द्वारा की गई है। एफ आई आर की कॉपी में बताया गया है कि कल सुभाष चैक मेन रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा एक राय होकर शासन के नियमों एवं निर्देशों का उल्लंघन कर आम रोड को रोक कर आवागमन अवरुद्ध किए हैं।

इनके खिलाफ नामजद दर्ज हुआ मामला
कोतवाली थाने में आकाश शर्मा, प्रवीण द्विवेदी,गिरधर गुप्ता, गुरूपाल भल्ला, सदानंद राठिया, सूरज शर्मा,विवेक रंजन सिन्हा, श्याम भोजवानी,श्रीकांत सेमावार, दिलीप दिलराज,राजेन्द्र दिवान,अंशु टूटेजा,अरूण कोतारे,अरूण तिवारी,शीला तिवारी,पूनम सोलंकी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ की धारा 147, 188,341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news