रायगढ़

अतिक्रमण न करें, अतिक्रमणकारियों पर विधि अनुसार बेदखल किया जा सकता-विजय
15-Jun-2022 3:42 PM
अतिक्रमण न करें, अतिक्रमणकारियों पर विधि अनुसार बेदखल किया जा सकता-विजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 15 जून।
अतिक्रमण तो अतिक्रमण है, जिसे सहज भाषा में हम बेजा कब्जा कहते है। सरकारी अमला मुस्तैद है, अतिक्रमण करने वालों से निपटने के लिए जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय तिवारी ने अतिक्रमण करने वालों से अपील करते हुए कहे भाइयों एवं विभिन्न समुदाय के लोगों से मेरा गुजारिश है, किसी के निजी जमीन तो क्या वस्तु पर भी अतिक्रमण न करें और शासकीय जमीनों पर तो बिल्कुल ही अतिक्रमण न करे। कभी भी विधि के सम्यक अनुक्रम में विधि अनुसार बेदखल किया जा सकता है।

बुलडोजर चलाकर बने भव्य भवन को ध्वस्त किया जा सकता है। सो विवाद से बचें और अच्छे नागरिक का परिचय देवें। ऐसे में सारंगढ़ नगर क्षेत्र के कई हिस्सों मे आये दिन ऐसे अतिक्रमण का दौर देखने सुनने को मिल रही है। समाचार पत्रों के माध्यम से पढऩे को भी मिल रहा है। यदि समाचार सत्य है तो यह कृत्य उचित नहीं है।

विदित हो प्रशासनिक अमले मुस्तैद हो कर कार्य कर रही है, सावधान रहे। महाभारत का युद्ध नहीं होता यदि धृतराष्ट्र अंधा न होते और गांधारी अपनी आंखों में काली पट्टी न बाधीं होती तो खैर कैसे भी हो न्याय करने के लिए कोई तो आया। ऐसे ही हमारे संवैधानिक व्यवस्था भी है, जिसमें कार्यपालिका व न्याय पालिका की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा सकता हैं। तिवारी ने अतिक्रमितों को आगाह करते हुए कहे कि कोई तो देख रहा है सच को और वो है जनता, जिसे हम जनता जनार्दन कहते है। जिसे तीसरी पैनी नजर भी कह सकते है। आज देशभर में नगर के मुख्य मार्गो पर शासन अथवा नगर के बहु मुल्य जमीन पर लोग हक जता रहे हैं ये कहा का न्याय है ?

ज्ञातव्य हो कि ठीक इसी प्रकार हम ग्रामीण क्षेत्रों को भी देख सकते हैं, हर गांव में शासकीय भूमियों में अतिक्रमण कर बेजा कब्जा करके गौटिया बने हुए है। कब न्याय होगा। छग भू राजस्व संहिता में स्पष्ट प्रावधान है कि क्षेत्र का हल्का पटवारी शासकीय भूमि को समय समय पर नाप कर अभिलेख अद्यतन करते रहेगे तथा अतिक्रमण पाये जाने पर तहसीलदार को अतिक्रमित का सूचना देगे। तहसीलदार से अनुग्रह है, पटवारियों से अतिक्रमण का ब्यौरा मंगाया जाकर अतिक्रमितों के विरुद्ध भी कार्यवाही करें। सोशल मिडिया एवं समाचार पत्रो के माध्यम से पढ़ा कि नगर के यातायात व्यवस्था एवं अन्य बिंदुओं पर समझाइश एवं विचार आदान-प्रदान करने हेतु शांति समिति का बैठक नगर के गणमान्य नागरिक, व्यवसाइयों, राजनीतिक प्रमुखों का तहसीलदार सारंगढ, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, एवं नगर पालिका अध्यक्ष के पति व विधायक प्रतिनिधि  के गरिमामय उपस्थिति में आहुत हुआ।

यह अत्यन्त ही सराहनीय कार्य है जिसकी प्रशंसा करता हूं। और आग्रह भी करता हूं की इसी तरह कानूनो की जानकारी देने हेतू समय समय पर जन चौपाल लगा कर जन सामान्य को जानकारी देते रहने का, ताकि अधिक से अधिक लोग कानून को जान सके और कानून का पालन भी कर सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news