रायगढ़

पिकअप में रखे रुपए से भरे बैग की उठाईगिरी, नाबालिग गिरफ्तार
15-Jun-2022 4:23 PM
पिकअप में रखे रुपए से भरे बैग की उठाईगिरी, नाबालिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 15 जून। 
खरसिया के तुर्रीभाठा बाईपास रोड पर 8 जून को एक पिकअप वाहन में रूपयों भरा बैग की उठाईगिरी हुई थी। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन का चालक मनोज क्षत्री (42) निवासी खेदामारा 14 जून को चौकी खरसिया आकर उठाईगिरी की घटना पुलिस को बताया।  मुखबिर द्वारा अटल आवास में रहने वाले एक लडक़े को कुछ दिनों से काफी रूपये खर्च करने की जानकारी दिया।

पुलिस संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किये, जिस पर संदेही 8 जून को तुर्रीभाठा बाईपास रोड चुहडमल के गोदाम के पास खड़ी पिकअप वाहन से एक कपड़े का बैग, ब्लैंककेट व कपड़े की चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि बैग में उसे 78,000 रूपये नकद मिला, जिसमें 9 हजार रूपये का पोको मोबाइल खरीदा, 10,000 रूपये पिछले 6 दिनों में खाने-पीने में खर्च कर देना बताया।

शेष रकम 59,000 रूपये, एक मोबाइल, कपडे का बैग, एक ब्लैंककेट, कपड़े को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है जिसे प्रार्थी पिकअप वाहन के ड्रायवर पहचान करने पर पहचान किया। संदेही विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है, जिसे चोरी के अपराध में आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया जावेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news