बस्तर

गुरुगोविंद चौक से लेकर गीदम रोड पर खड़े वाहनों को हटाए
17-Jun-2022 9:14 PM
गुरुगोविंद चौक से लेकर गीदम रोड पर खड़े वाहनों को हटाए

  मरीजों व मेडिकल कॉलेज जाने वाले को होती थी परेशानी    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जून।
जगदलपुर से मेडिकल कॉलेज जाने वाले मार्ग पर रोजाना ही दर्जन भर ट्रक सडक़ों में खड़े रहने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी, जिसे देखते हुए शुक्रवार की सुबह यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। सडक़ों पर मनमाना ढंग से खड़े ट्रकों को मार्ग से हटाने के साथ ही कार्रवाई भी की गई।

यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि रोजाना देखा जाता है कि गुरुगोविंद चौक से लेकर गीदम रोड तक रोजाना वाहनों का आना-जाना लगा रहता है, इसके अलावा बड़ी वाहनें जिसमें ट्रक चालक रोजाना सडक़ों के ऊपर अपनी वाहन को खड़ा कर देने से कई बार सडक़ जाम की स्थिति भी देखा जाता था, वहीं इसी मार्ग से लोग संभाग के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जाने का एकमात्र रास्ते का उपयोग करते हंै, ट्रकों के खड़े हो जाने की वजह से कई बार एम्बुलेंस से लेकर अन्य वाहनें भी जाम में फंस जाती थी, इन शिकायतों व ट्रक चालकों की लापरवाही को देखते हुए शुक्रवार को सडक़ों में खड़ी वाहनों को हटाने के साथ ही उन पर कार्रवाई भी की गई। साथ ही वाहन चालकों को हिदायत भी दी गई है कि अपनी वाहनों को दुबारा मोड़ के अलावा भीड़भाड़ जगहों में खड़ी करके मार्ग जाम न करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news