राजनांदगांव

लगातार दूसरी सुबह नांदगांव में तेज बारिश
20-Jun-2022 3:52 PM
लगातार दूसरी सुबह नांदगांव में तेज बारिश

दिनभर छाए रहे बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
राजनंादगांव में लगातर दूसरी सुबह भी बादल जमकर बरसे। तेज बारिश का सिलसिला लगभग दो घंटे रहा। रविवार को भी बादल काफी मेहरबान रहे। पिछले दो दिन से हुए बारिश से  गर्मी के तेवर कमजोर पड़ गए हैं। आज हुई बारिश से ठंडी हवाओं से गर्मी गायब रही।

मानसून की बढ़ती सक्रियता के साथ बादल भी बूंदों का रूप लेकर बरस रहे हैं। हालांकि आज दोपहर बाद मौसम खुल गया, लेकिन आसमान में मेघों का डेरा बरकरार रहा। आषाढ़ माह शुरू होते ही बादलों के सिलसिलेवार बरसने से  मौसम का रूख भी बदल गया है। बारिश में भीगने और उसका लोग आनंद भी उठा रहे हैं। इस साल बेतहाशा पड़ी गर्मी ने लोगों की खूब परीक्षा ली। लिहाजा  मानसून के इंतजार में बैठे लोगों के लिए पिछला दो दिन राहत लेकर आया है।

जिले के पठारी  इलाकों में भी बादल खूब बरस रहे हैं। वहीं मैदानी इलाकों में अब तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। इस बीच खेतीहर मजदूरों का वक्त बुआई और जुताई में निकल रहा है। किसान पिछले दो दिनों की बारिश को खेती के लिहाज से फायदेमंद मान रहे हैं। बीज के छिडक़ाव से लेकर जुताई के लिए मिट्टी में काफी नमी आ गई है। दो दिन के बरसात से जुताई और बुआई में काफी रफ्तार दिख रही है।

इस साल अच्छी मानसून को लेकर मौसम विभाग ने दावे किए हैं। आषाढ़ माह को खेती की शुरूआत के लिए उपयुक्त मौसम माना जाता है। बीजों के अंकुरित होने के लिए आषाढ़ का महीना ही अनुकूल रहता है। फिलहाल पिछले दो दिनों की बारिश से मानसून की चाल रफ्तार पकड़ती दिख रही है। ऐसे में आषाढ़ के महीने में मानसून का लोगों को साथ मिलता दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news