राजनांदगांव

गुड्डा-गुडिय़ों की बढ़ी मांग, खरीदी के लिए पहुंच रहे बच्चे
09-May-2024 2:15 PM
गुड्डा-गुडिय़ों की बढ़ी मांग, खरीदी के लिए पहुंच रहे बच्चे

 अक्षय तृतीया पर घर-आंगन में सजेगा मंडप, बच्चों में उत्साह
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मई
। अक्षय तृतीया के अवसर पर शुक्रवार को गुड्डा-गुडिय़ों का वैवाहिक आयोजन  कराने के लिए बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाजार में गुड्डा-गुडिय़ों की खरीदी के लिए बच्चे व युवतियां समेत अन्य लोग गुड्डा-गुडियों की खरीदी करने पहुंच रहे हैं, वहीं बच्चे घर-आंगन में गुड्ड़ा-गुडियों का वैवाहिक आयोजन को कराने के लिए मंडप सजाने की भी तैयारी में जुट गए हैं।  

इधर, अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर सात फेरों का दौर चलेगा। वहीं कारोबार की आस में बैठे कारोबारी भी कल अक्षय तृतीया के लिए खरीदी करने ग्राहकों के इंतजार में दिखे। 

10 मई को अक्षय तृतीया  पर्व में कारोबार जगत को बेहतर कमाई की उम्मीद है। खासतौर पर जौहरियों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। अक्षय तृतीया में शहर के बड़े सोने-चंादी के प्रतिष्ठान ग्राहकों पर टकटकी लगाए हुए हैं। 
हालांकि इस बार अक्षय तृतीया में वैवाहिक आयोजन का शुभ मुहूर्त के बाद करीब दो माह तक मुहूर्त नहीं होने से इस दौरान वैवाहिक आयोजनों पर रोक लगा रहेगा। 

वैवाहिक आयोजनों के चलते स्वर्ण आभूषण के खरीदी-बिक्री के लिए दीवाली के बाद कुछ खास मौकों में अक्षय तृतीया को शुभ माना जाता है। वैवाहिक सीजन में सराफा बाजार का रूख होने से कारोबारियों को व्यवसाय में पंख लगने की उम्मीद है। 
इधर, पर्व को लेकर बाजार की गति तेज हो रही है। कपड़ा कारोबार को भी पर्व के चलते लाभ मिलता दिख रहा है। वहीं मिट्टी से बने परंपरागत गुड्डे-गुडियों का बाजार भी सज गया है और बच्चे इसकी खरीदी करने भी पहुंच रहे हैं। बच्चों के लिए यह पर्व खेल के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। 

वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार घरों में गुड्डे-गुडियों का विवाह भी कराया जाता है। इस बीच अक्षय तृतीया के पर्व पर वैवाहिक कार्यक्रम कराने को काफी शुभ माना जाता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news