राजनांदगांव

मौसम ने ली करवट, सुबह बारिश और दिनभर चली ठंडी हवाएं
09-May-2024 3:14 PM
मौसम ने ली करवट, सुबह बारिश और दिनभर चली ठंडी हवाएं

 उमस और प्रचंड गर्मी से फिलहाल राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 मई। जिले में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह होते ही बूंदाबांदी के साथ बौछारे पड़ी। सुबह जहां बारिश होते ही तापमान लुढक़ गया। वहीं दिनभर ठंडी हवाएं चलने से गर्मी गायब हो गई। प्रचंड गर्मी और उमस से फिलहाल राहत है। मौसम के इस बदले मिजाज के कारण आज पूरा दिन पारा लुढक़ा रहा। अगले एक-दो दिन बारिश और अंधड़ चलने से की संभावन जताई जा रही है। पिछले एक-दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार देर शाम को भी बादल जमकर बरसे। बुधवार को सुबह मौसम काफी ठंडकता भरा रहा, लेकिन दोपहर होते ही सूर्य आग उगलने लगा। गुरुवार सुबह फिर से बारिश होते ही गर्मी नदारद हो गई।

इस बीच रोज बदल रहे मौसम ने मई के पहले सप्ताह में पडऩे वाली गर्मी के तेवर को ढीले कर दिए। माना जा रहा था कि मई का महीना गर्मी के लिहाज से असहनीय होगा। बताया जा रहा है कि विदर्भ और छत्तीसगढ़ के बीच एक द्रोणिका तैयार हो गई है। जिससे बारिश और अंधड़ चलने की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन बेमौसम बारिश होने की संभावना से इन्कार नहीं किया है। इस बीच मंगलवार देर शाम शुरू हुए बारिश के कारण शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली की आंख-मिचौली चलती रही तो कहीं घंटों बिजली गुल होने से लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में बारिश और अंधड़ के चलते होर्डिंग्स गिर गए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news