राजनांदगांव

जिले में कहीं बकरी, तो कहीं नगदी-बाइक चोरी
09-May-2024 2:48 PM
जिले में कहीं बकरी, तो कहीं नगदी-बाइक चोरी

सूने मकान में दिन दहाड़े चोरी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 9 मई। जिले के अलग-अलग इलाकों में कहीं सेंधमारी, कहीं बकरी तो कहीं नगदी-बाइक चोरी हुई है। वहीं डोंगरगढ़ के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोडक़र जेवर समेत नगदी रकम पार कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में हुए वारदात की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक तुमड़ीबोड में चोरों ने एक पोल्ट्री फार्म से दर्जनभर बकरियों की चोरी की। अब्दुल अशरफ नामक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि एक मई की रात को तुमड़ीबोड स्थित पोल्ट्री फार्म में उसने 11 बकरियों को फार्म में बंद किया था। अगले दिन 2 मई को जब वह पोल्ट्री फार्म पहुंचा तो तार काटकर चोरों ने बकरियों को पार कर दिया। बकरियों की कीमत 55 हजार रुपए आंकी गई है। तुमड़ीबोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, डोंगरगढ़ इलाके के रामाटोला में मनिहारी का कारोबार करने वाले हीरालाल देवांगन 7 मई को बच्चे और पत्नी के साथ दुकान में थे। शाम 6 बजे पत्नी जब घर लौटी तो चैनल गेट टूटा हुआ मिला। कमरे और आलमारी के ताला भी क्षतिग्रस्त मिला। घर में रखे नगद 90 हजार रुपए समेत चोरों ने मंगलसूत्र, सोने का झुमका समेत एक लाख 44 हजार की चोरी की।

बोरतलाव के विशाल सहारे की बाइक 4 मई को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। वहीं बसंतपुर थाना क्षेत्र के बल्देवबाग निवासी एक होटल में मैनेजर का काम करता है। वह जब होटल में सुबह 11 बजे पहुंचा और दोपहर करीब 3 बजे होटल से बाहर आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल गायब मिली। 

वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंज लाइन स्थित एक मकान के सामने से अज्ञात चोरों ने एक मोपेड को पार कर दिया। जिसकी शिकायत नितिन बाफना ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इस तरह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने बकरी, नगदी, जेवरात व दो पहिया वाहनों पर हाथ साफ कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news