राजनांदगांव

बारिश में आयुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
21-Jun-2022 3:20 PM
बारिश में आयुक्त ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा

पानी भरान क्षेत्रों के नाला-नाली की समुचित सफाई करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
शहर की ड्रेन व्यवस्था सुचारू रूप से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ों एवं प्रमुख नालों  व पानी भरान स्थल की सफाई युद्ध स्तर पर कराई गयी है और वर्तमान में दूसरे चरण की सफाई जारी है। लगातार बारिश होने पर सोमवार को नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सुबह सफाई व्यवस्था देखने वार्डों का भ्रमण किया। साथ ही बरसते पानी में शहर के आंतरिक  एवं बाह्य क्षेत्र के नाली नालों की सफाई का निरीक्षण कर पानी भरान क्षेत्रों में साफ-सफाई कर पानी निस्तारी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश का पानी वार्डों में न भरे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी शहर के मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, भारत माता चौक, जीई रोड में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर बारिश में सफाई कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाला नाली सफाई के तहत बरस्ते पानी में सिंगदई चौक एसटीपी नाला, नंदई चौक लोहा बाड़ा, डबरीपारा नाला, मटन मार्केट नाला, मिरानी पुलिया नाला, मोरारजी पुलिया नाला, नारकन्हैया नाला, जिला चिकित्सालय के पास नाला, दुर्गा चौक नाला, ब्राम्हणपारा काली माई मंदिर के पास नाला, गांधी चौक नाला का निरीक्षण कर बारिश में पानी न भरे इसका ध्यान रखते सफाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पूर्व में नाला सफाई कार्य किया गया है, किन्तु बारिश प्रारंभ हो गई है, जिसे ध्यान में रखते नाला एवं नालियों की सफाई किया जाए, ताकि पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि गड्ढों में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाए।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्वास्थ्य अमला अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन उपस्थित रहकर निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि वर्षा ऋतु में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सफाई अभियान सम्पादित करें तथा जल शुद्धिकरण के अंतर्गत निगम सीमांतर्गत तालाबों में डल्ला चूना व ब्लीचिंग पॉवडर डालकर जलशुद्धिकरण कराया जाए।
साथ ही फल-सब्जी विक्रेताओं एवं होटलों का निरीक्षण कर पर्याप्त साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं ताजा खाद्य पदार्थ बिक्री करने हेतु संबंधित व्यवसायियों को समझाईस दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news