राजनांदगांव

सहकारी समितियों को कमीशन देने की मांग
21-Jun-2022 3:41 PM
सहकारी समितियों को कमीशन देने की मांग

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी के नेतृत्व में राजनंादगांव कलेक्टर को सहकारी समितियों को 2020-21 के कमीशन की राशि दिए जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में प्रदेश की सभी सहकारी समितियों के साथ-साथ राजनांदगांव के 139 उपार्जन केंद्रों द्वारा धान खरीदी की गई थी, किन्तु धान का उठाव समय अवधि में नहीं होने के कारण लाखों क्विंटल धान सूखत और वर्षा के कारण खराब हो गया था। जिसकी भरपाई छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 3 प्रतिशत तक सूखत की राशि को मान्य किया गया, किन्तु 2020- 21 के कमीशन की राशि मार्कफेड द्वारा जो सहकारी बैंक को प्रदाय की गई, उसे राजनांदगांव जिले की सहकारी समितियों में त्रुटिपूर्ण ढंग से अंतरण किया गया, जिस पर हमारे द्वारा आपत्ति ली गई। जिसके परिपे्रक्ष्य में विपणन संघ द्वारा जांच किए जाने के पश्चात लगभग चार करोड़ 39 लाख रुपए से ज्यादा की राशि 56 सोसायटियों में त्रुटिपूर्ण ढंग से जो ज्यादा समायोजित कर दी गई थी, उसे वापस लेने हेतु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव से पत्र जारी किया गया है। साथ ही लगभग 4 करोड़ 75 लाख की अतिरिक्त राशि 8 जून से सहकारी बैंक मुख्यालय में आई हुई है, जिसे सोसायटियों में बतौर कमीशन अंतरित किया जाना है।

श्री द्विवेदी ने बताया कि सोसायटियों के कमीशन की राशि तथा प्रोत्साहन की राशि समय अवधि में नहीं मिलने के कारण समितियों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। यहां तक की कई सोसायटी में कर्मचारियों को एक-डेढ़ वर्ष से वेतन भी नहीं मिले हैं। ऐसी स्थिति में यदि कमीशन की राशि तत्काल सोसायटियों में समायोजित किया जाता है तो निश्चित रूप से कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने मांग करते कहहा कि इस त्रुटि के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

इस आयोजन में सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शशिकांत द्विवेदी, जिला संयोजक महेन्द्र वैष्णव, सेवा सहकारी समिति डोंगरगांव अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, सेवा सहकारी समिति अर्जुनी के अध्यक्ष चुनेश्वर साहू, आत्माराम रात्रे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news