राजनांदगांव

पंचायत उपचुनाव : अफसरों की नियुक्ति
21-Jun-2022 4:10 PM
पंचायत उपचुनाव : अफसरों की नियुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के निर्विघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है।

राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन पश्चिम ईरा कक्ष-1 एवं 2, प्रा. शाला अतिरिक्त कक्ष ईरा, प्रा. शाला भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, हाईस्कूल भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, प्रा. शाला भवन देवादा कक्ष 2 के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव कुलदीप ठाकुर, मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन महरूमखुर्द, पूर्व मा.शाला भवन महरूमखुर्द के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव चितेश देवांगन, मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन भानपुरी, कन्या प्रा.शाला भवन भानपुरी, पूर्व मा. शाला भवन भानपुर के लिए नायब तहसीलदार राजनांदगांव वर्षा तिवारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र  प्रा. शाला भवन बोदेला, प्रा. शाला भवन पेटेश्री, प्रा. शाला भवन सिवनीखुर्द, पूर्व मा. शाला किरगी, प्रा.शाला भवन नया किरगी के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगांव अशोक राजपूत, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा. शाला भवन ढारा के लिए नायब तहसीलदार डोंगरगढ़ भूपेन्द्र कुमार नेताम, खैरागढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा. शाला भवन सर्रागोंदी के लिए नायब तहसीलदार खैरागढ़ रश्मि दुबे, छुरिया जनपद पंचायत के प्रा. शाला भवन आलीवारा, शा. पूर्व मा. शाला भवन आलीवारा, प्रा. शाला भवन खपराभाट के लिए नायब तहसीलदार छुरिया भरतलाल ब्रम्हे, मोहला जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा. शाला भवन गिधाली, प्रा.शाला भवन ढुटीटोला, प्रा. शाला भवन मुकादाह, शा.मा. शाला भवन मुकादाह अ, शा. मा. शाला भवन मुकादाह ब, प्रा. शाला भवन वासड़ी, पूर्व मा. शाला भवन वासड़ी अ, पूर्व मा. शाला भवन वासड़ी ब के लिए नायब तहसीलदार मोहला चुम्मनलाल धु्रव  को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन महरूमखुर्द, पूर्व मा. शाला भवन महरूमखुर्द के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव, मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन पश्चिम ईरा कक्ष-1 एवं 2, प्रा. शाला अतिरिक्त कक्ष ईरा, प्रा. शाला भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, हाई स्कूल भवन सांकरा कक्ष 1 एवं कक्ष 2, प्राथमिक शाला भवन देवादा कक्ष 2 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग राजशेखर मेश्राम,  मतदान केन्द्र प्रा. शाला भवन भानपुरी, कन्या प्रा. शाला भवन भानपुरी, पूर्व मा. शाला भवन भानपुर के लिए उप अभियंता मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ विकास प्राधिकरण एम. लाल भारती को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ विकास प्राधिकरण राजनांदगांव आलोक खोब्रागढ़े को रिजर्व रखा गया है।

इसी तरह डोंगरगांव जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र  प्रा. शाला भवन बोदेला, प्रा. शाला भवन पेटेश्री, प्रा. शाला भवन सिवनीखुर्द, पूर्व मा. शाला किरगी, प्रा. शाला भवन नया किरगी के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास डोंगरगांव डॉ. वीरेन्द्र कुमार साहू, डोंगरगढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा. शाला भवन ढारा के लिए सहायक आंतरिक लेखा परीक्षा एवं करारोपण अधिकारीदेवानंद मेश्राम, खैरागढ़ जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा.शाला भवन सर्रागोंदी के लिए अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन खैरागढ़ एनके बख्शी है।

छुरिया जनपद पंचायत के प्रा.शाला भवन आलीवारा, शा.पूर्व मा. शाला भवन आलीवारा, प्रा. शाला भवन खपराभाट के लिए उप अभियंता विभोर साहू मो.नं. 8458892284, मोहला जनपद पंचायत के मतदान केन्द्र पूर्व मा. शाला भवन गिधाली, प्रा.शाला भवन ढुटीटोला, प्रा. शाला भवन मुकादाह, शा. मा. शाला भवन मुकादाह अ, शा. मा. शाला भवन मुकादाह ब, प्रा.शाला भवन वासड़ी, पूर्व मा. शाला भवन वासड़ी अ, पूर्व मा. शाला भवन वासड़ी ब के लिए परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मोहला योगेश भगत मो.नं. 7999087515 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news