राजनांदगांव

ब्रेस्ट कैंसर से बचने रेगुलर मेडिटेशन, योगा व एक्सरसाइज जरूरी-अर्पण
21-Jun-2022 8:19 PM
 ब्रेस्ट कैंसर से बचने रेगुलर मेडिटेशन, योगा व एक्सरसाइज जरूरी-अर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। आल इंडिया लीनेश क्लब के तत्वावधान में लोहाणा महाजन बाड़ी में नि:शुल्क ब्रेस्ट कैंसर जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन हास्पिटल के डॉ. अर्पण चतुर्मोहता ने ब्रेस्ट कैसर से बचाव व उसके प्रारंभिक लक्षणों सहित आधुनिक चिकित्सा से संबंधित विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिए। उन्होंने बताया कि ब्रेेस्ट कैंसर से बचने रेगुलर मेडिटेशन योगा व एक्सर साइज किया जाना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने तामसिक खानपान में परहेज तथा सादा व सरल जीवन जीने से मोटापा पर अंकुश लगाने की जरूरत बताई। उन्होंने महिलाओं में बेस्ट कैंसर की एक वजह मोटापा को भी बताया। उक्त जानकारी संस्था की वरिष्ठ सदस्य व फाउंडर मेम्बर अनिता जैन ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news