राजनांदगांव

किराना दुकान में चोरी, नाबालिग समेत दो आरोपी पकड़ाए
22-Jun-2022 4:19 PM
किराना दुकान में चोरी, नाबालिग समेत दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 22 जून।
किराना दुकान से लैपटॉप व मोबाइल एवं नगदी रकम चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गंडई पुलिस ने पंडरिया से गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कृतबांस के एक किराना दुकान से अज्ञात आरोपियों द्वारा ताला तोडकऱ लैपटॉप, मोबाइल एवं नगदी रकम की चोरी कर ली थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते एक नाबालिग  और एक युवक को पकडकऱ सामानों की जब्ती बनाकर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार कृतबांस निवासी कोमल वर्मा (25 वर्ष) ने गत् दिनों रिपोर्ट लिखाई थी कि एक जून को उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था और दुकान में रखे लैपटॉप, एक नग मोबाइल तथा गल्ला में रखे नगदी रकम 1500 रुपए, आधार कार्ड एवं पासबुक व कुछ अन्य दस्तावेज नहीं थे, जिसे अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोडकऱ चोरी कर ले गया।  उक्त मामले पर धारा 457, 380 की अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।

जांच के दौरान गंडई पुलिस को सूचना मिली कि एक लडक़ा लैपटॉप की बिक्री करने की फिराक में है। गंडई पुलिस ने पंडरिया वार्ड नं. 3 से दो लडक़ों को पकडकऱ पूछताछ किया। एक युवक के पास से केबल वायर एवं हथौड़ी बरामद किया, वहीं एक अन्य आरोपी 19 वर्षीय मनोज मेरावी की निशानदेही पर उसके द्वारा झिल्ली पैक कर बोरी में भरकर भरभडी डेम के पास लैपटॉप को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक नाबालिग है और एक 19 वर्षीय युवक है। मामले में धारा 154, 457 व 380 दर्ज किया गया है और रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news