दुर्ग

निकाय की आर्थिक स्थिति जानने पहुंची राज्य वित्त आयोग की टीम
23-Jun-2022 6:47 PM
निकाय की आर्थिक स्थिति जानने पहुंची राज्य वित्त आयोग की टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी,  23 जून।
नगर पालिका परिषद स्थित सभागार में निकाय के आर्थिक स्थिति एवं नागरिक सुविधाओं के संबंध में बैठक आहूत की गई, जिसमें राज्य वित्त आयोग के सचिव सतीश पाण्डेय व संयुक्त सचिव जसविन्दर सिंग विर्दी उपस्थित हुए। 

बैठक में पालिका सीएमओ द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में बताया गया व नगरपालिका की आर्थिक स्थिति और नागरिक सुविधाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से आए हुए आयोग के सदस्यों को जानकारी दी गई। 

प्रेजेंटेशन में पालिका की वर्तमान वित्त स्थिति आर्थिक स्रोत व वार्षिक बजट का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। यहीं नहीं आए हुए वित्त आयोग के सचिव को पालिका क्षेत्र की सामान्य जानकारी व मूलभूत सुविधाओं एवं सेवाओं की उपलब्धता के बारे में अवगत भी कराया गया। जिनके अंतर्गत सीवरेज प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सफाई सुरक्षा व प्रकाश प्रबंधन, सार्वजनिक उद्यान, बैडमिंटन कोर्ट, व्याम शाला, गौठान, जैसे महत्वकांक्षी योजनओं विस्तार पूर्वक बताया गया, वहीं प्रजेंटेशन द्वारा निकाय में आय के स्रोतों के संबंध में भी बताया गया, जिसमें राज्य शासन अनुदान, पालिका क्षेत्र में संपत्ति कर, समेकित कर एवं शिक्षा उपकर जलकर इनके अतिरिक्त मोबाइल टावर नवीनीकरण शुल्क, होल्डिंग्स बोर्ड किराया शुल्क, अनुज्ञप्ति एवं गुमास्ता शुल्क, भवन अनुज्ञा, सामुदायिक व सांस्कृतिक भवन से किराया शुल्क, डोर टू डोर कलेक्शन, वाहन एवं साइकिल स्टैंड से किस प्रकार लोगों सुविधा प्रदान कर पालिका की आर्थिक स्थिति को मज़बूत कर सके ये जानकारी दी गई।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पालिका में आय की वृद्धि हेतु सुझाव भी मांगे गए। पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बताया कि नगर पालिका परिषद कुम्हारी का वार्षिक बजट 5 करोड़ से 300 करोड़ हो गया है जो निश्चित ही क्षेत्र में बढ़ रहे विकास कार्यों व लोगों की सुविधाओं को बेहतर करने का मुख्य नतीजा है आज पालिका क्षेत्र में कई बड़े राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट बनकर तैयार है जिससे नगर का भविष्य एक बेहतर तरक्की की ओर अग्रसर है निश्चित ही ये योजनाएं पालिका क्षेत्र की रहवासियों व पालिका की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगी।

बैठक में पालिका उपाध्यक्ष के रवि कुमार, पालिका मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा पार्षद मनहरण यादव, थनेश पटेल ,राकेश कुर्रे, ओमनारायण वर्मा, प्रमोद चंद्राकर, महेश सोनकर, यूजेन्द्र साहू, सुधाकर त्रिपाठी, लोकेश साहू, नीतू रावते ,जानकी ध्रुव, लता खैरवार, ललिता ध्रुव, शांति टंडन, सती यादव, कुमारी बाई निषाद एल्डरमैन में पवन अग्रवाल अशोक साहू सहित नगर पालिका पालिका  के अधिकारी उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news