बस्तर

डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनी
23-Jun-2022 9:54 PM
डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनी

जगदलपुर, 23 जून। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जगदलपुर द्वारा 12 शक्ति केंद्रों में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। बस्तर जिले के समस्त 11 मंडल जिसमें दरभा, नानगुर, नगरनार, लोहाण्डीगुडा, बस्तानार, तोकापाल, बकावंड,करपावंड,बस्तर,भानपुरी एवं जगदलपुर मे भी पुण्यतिथि मनाई गई।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि गुरुवार को बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई। सभी बूथ के कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा भी की गई।

भाजपा के वक्ताओं ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देश हित में अनेक कार्य किए उन्हें भूलना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देश हित होता है। डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरुआत की। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया. डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सुभाऊ कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी,शिवनारायण पांडेय,योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, नरसिंह राव,सुरेश गुप्ता, मनीराम कश्यप,राममूर्ति पांडे,बी जयराम,शैलेंद्र भदौरिया,राकेश तिवारी,अभय दीक्षित, संग्राम सिंह राणा, आर्यद्र सिंह आर्य, शशिनाथ पाठक,संतोष बाजपेई, गीता नाग,योगेश शुक्ला,लक्ष्मी कश्यप,रंजीत पांडेय, पदलाम नाग,राजेंद्र बाजपेई, प्रवीन सांखला, सुब्रतो विश्वास, आशुतोष पाल, योगेश ठाकुर, निर्देश दिवान, एल ईश्वर राव, त्रिवेणी रंधारी, संतोष बघेल,सुरेश कश्यप, मायारानी बड़ाई, आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news