दुर्ग

ठगढ़ा बांध निर्माण कार्य व शंकर नाला पुलिया का महापौर-प्रभारी आयुक्त ने लिया जायजा
24-Jun-2022 5:54 PM
ठगढ़ा बांध निर्माण कार्य व शंकर नाला पुलिया का महापौर-प्रभारी आयुक्त ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जून। 
नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्र में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्य जिसमें ठगड़ा बांध निर्माण कार्य का आज निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त आशीष देवांगन ने निरीक्षण कर जायजा लिया । ठगडा बांध के बीचो-बीच आईलैंड का प्रावधान था, जिसमें बोट के माध्यम से आइलैंड में जाने का प्रावधान महापौर एवं प्रभारी आयुक्त के निर्देश पर आठ फीट चौड़ा एक एप्रोच ब्रिज बनाने का कार्य द्धत गति से चालू है इस एप्रोच ब्रिज का तल परदर्शी होगा, जिससे ब्रिज पर पैदल चलने पर नीचे का जल देखकर लोगो को सुखद् अनुभूति प्राप्त होगी। 

साथ ही आइलैंड के लैण्डस्केपिंग एवं विद्युत व्यवस्था का सुधार एवं संधारण कार्य सुगम हो जावेगा। निरीक्षण के दौरान ठगडा बांध में बन रहे फुड जोन, पार्किंग स्थल, गार्डनींग स्थल, चौपाटी आदि निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों एवं निर्माण एजेन्सी को महापौर बाकलीवाल एवं प्रभारी आयुक्त  देवांगन द्वारा दिये गये। ठगडा बांध के पश्चात् शंकर नगर नाला के संतरा बाडी में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार एवं संबंधित सहायक अभियंता को उक्त पुल की ढलाई का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र करवाने के साथ-साथ नाले के अंदर रखी हुई मिट्टी को तत्काल वहां से निकलवाने के निर्देश दिये गये। 

ज्ञात हो कि शंकर नगर नाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्णत: की ओर अग्रेसर है। निरीक्षण के दौरान पी.डब्लू.डी. प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू, पार्षद अमित देवांगन कार्यपालन अभियंता राजेश पांडे, सहायक अभियंता आरके जैन, भवन अधिकारी प्रकाश थवानी, जनसंपर्क अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, संबंधित सब इंजिनियर एवं निर्माणाधीन एजेन्सी के ठेकेदार उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news