दुर्ग

बेटे की याद में पिता ने दिया विद्यालय में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि
25-Jun-2022 3:14 PM
बेटे की याद में पिता ने दिया विद्यालय में प्रथम व द्वितीय आने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 25 जून।
कोरोना महामारी ने बड़े-बड़े प्रतिभावान व होनहारों को अपना ग्रास बना लिया। कुछ इसी तरह का वाकिया ग्राम मचांदुर में हुआ। साहित्यकार व प्रधानपाठक युवराज साहू के सुपुत्र इंजीनियर महेश कुमार साहू का कोरोना काल में मृत्यु हो गया। उनके इस आकस्मिक निधन से परिवार व गांव वालो को काफी दु:ख हुआ।

पेशे से शिक्षक पिता युवराज साहू ने अपने इस वेदना को एक दिशा दिया तथा उसने अपने बेटे की याद को जिंदा रखने के लिए अपने गांव में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम- द्वितीय आने वाले छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव के दौरान  अतिथियों के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मचांदुर कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा गूंजा साहू पिता हेमन्त साहू को 1001 रु. नगद प्रोत्साहन राशि व स्मृति पत्र देकर पुरुस्कृत किया।

इससे पहले वे मचांदुर के शाला स्तर में अलग-अलग कक्षाओं के प्रथम आने वालों को 1001 रु. व द्वितीय आने वाले बच्चों 701 रु. की नगद प्रत्साहन राशि देकर पुरुस्कृत कर चुके हंै। जिसमें कक्षा 8वीं में प्रथम स्थान नितेश साहू, द्वितीय अंजली साहू, कक्षा 10वीं में प्रथम अंजली साहू, द्वितीय खिलेश्वरी, कक्षा 12वीं में प्रथम जानकी, बुसरा कुरैशी, कंचन यादव व द्वितीय वीणा देवांगन, नाजपरवीन व भारती आदि बच्चे शामिल हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेंद साहू, जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष शालिनी यादव, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,कृषि सभापति योगिता चंद्राकर,जनपद उपाध्यक्ष झामित गायकवाड़, विधायक प्रतिनिधि केशव बंटी हरमुख, जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच दिलीप साहू, रेवेंद्र यादव, कांग्रेस जिला सचिव चाँद खान, डॉ पिलेश्वर साहू  शाला के प्राचार्य, शिक्षकगण व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news