दुर्ग

क्रेडिट कार्ड की मोबाइल पर कॉपी मांग कर 95 हजार की ठगी
30-Jun-2022 2:51 PM
क्रेडिट कार्ड की मोबाइल पर कॉपी मांग कर 95 हजार की ठगी

दुर्ग, 30 जून। फ्लिपकार्ड अकाउंट को प्रारंभ करने के लिए कस्टमर केयर में फोन लगाना युवती को भारी पड़ गया। अलग-अलग नंबर के मोबाइल धारक ने ऐप डाउनलोड करने का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड को स्कैन कर व्हाट्सएप से मंगवा लिया। इसके बाद पीडि़ता के खाते से अलग-अलग किस्तों में 95 हजार से अधिक रकम पार कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

ग्राम धनगांव पोस्ट अंधियारखोर तहसील नवागढ़ जिला बेमेतरा निवासी हाल मुकाम गली नंबर 3 ,भैसासुर मंदिर के पास कसारीडीह निवासी रिया तिवारी पिता सूरज तिवारी 28 साल 26 जून को धनगांव से अपने जीजा शिवानंद तिवारी निवासी कसारीडीह के यहां आई हुई थी। प्रिया तिवारी का फ्लिप कार्ड अकाउंट पहले से ही ब्लॉक था। 27 जून को दोपहर में पीडि़ता ने अपने मोबाइल नंबर से कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर में कॉल किया, परंतु कॉल नहीं लगा फिर करीब दोपहर 3.30 बजे मोबाइल नंबर 8252 470 603 के धारक के द्वारा पीडि़ता के मोबाइल नंबर पर कॉल आया और उसे ऐप डाउनलोड करने बोला। जब पीडि़ता ने ऐप डाउनलोड किया तब उसे कहा गया कि मोबाइल में क्रेडिट कार्ड को आगे पीछे से स्कैन कर व्हाट्सएप पर भेजने कहा गया।

पीडि़ता द्वारा क्रेडिट कार्ड को स्कैन करके भेज दिए जाने के  कुछ देर बाद ही पीडि़ता के एचडीएफसी बैंक बलौदा बाजार के अकाउंट से अलग-अलग चार किस्तों में कुल 95,742 रुपए कट गए। इसकी जानकारी पीडि़ता को शाम लगभग 4.15 बजे हुई। तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई और उसने तुरंत लिखित सूचना बैंक को भी दी और थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news