बस्तर

छत्तीसगढ़ बंद का जगदलपुर में रहा आंशिक असर, परंतु ब्लॉक मुख्यालय रहे पूरी तरह बंद
02-Jul-2022 4:55 PM
छत्तीसगढ़ बंद का जगदलपुर में रहा आंशिक असर, परंतु ब्लॉक मुख्यालय रहे पूरी तरह बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  2 जुलाई।
हिंदू संगठन संगठनों ने राजस्थान के उदयपुर में हुए हत्याकांड के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था, जिसके स्वरूप जगदलपुर नगर को छोडक़र, आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र और ब्लॉक मुख्यालय पूरी तरह से बंद थे।

जगदलपुर में बंद का आंशिक असर
जगदलपुर नगर इस बंद से प्रभावित नजर नहीं आया क्योंकि 30 जून को इसी मामले पर जगदलपुर के हिंदू संगठनों के आह्वान पर व्यापारियों ने स्वस्फूर्त बंद रखा था, इसलिए आज के बंद को व्यापारियों ने समर्थन नहीं दिया हालांकि हिंदू संगठनों ने जगदलपुर के व्यापारियों से आज बंद रखने की अपील भी नहीं की थी
चूंकि शनिवार को वैसे भी जगदलपुर के व्यवसायियों का साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है इसलिए मेन रोड की अधिकांश दुकानें बंद थी, संजय बाजार और धरमपुरा क्षेत्र के बाजार पूरी तरह खुले थे।

बकावंड, बस्तर, तोकापाल, दरभा और अन्य ब्लॉक रहे पूरी तरह बंद
जगदलपुर नगर के अतिरिक्त आसपास के ग्रामीण क्षेत्र और ब्लॉक मुख्यालय इस बंद से पूरी तरह प्रभावित रहे बस्तर, बकावंड, दरभा और तोकापाल ब्लॉक मुख्यालय पूरी तरह बंद थे, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश दुकानें भी इस बंद के समर्थन में बंद थी।

सुबह से ही विहिप, बजरंग दल और भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने में जुटे हुए थे, कुछ लोगों ने जानकारी के अभाव में दुकानें खोली थी उन्हें हिंदू संगठनों ने समझाइश देकर बंद की अपील की।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी ब्लॉक मुख्यालयों आरोपियों का पुतला भी फूंका तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

अप्रिय घटना रोकने पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद
छत्तीसगढ़ बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा जगह जगह पुलिस बल को तैनात किया गया था, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की भारी उपस्थिति थी, क्षेत्र का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस बल लगातार प्रदर्शनकारियों की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की समझाइश दे रही थी, चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैदी से डटे हुए थे, किसी भी आपात स्थिति के लिए पुलिस प्रशासन की तैयारी पुख्ता थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news