दुर्ग

भारती विवि के गोद ग्राम में विभिन्न सामाजिक विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन
04-Jul-2022 2:53 PM
भारती विवि के गोद ग्राम में विभिन्न सामाजिक विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 4 जुलाई।
भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के दो गोद ग्रामों में विगत दिनों विभिन्न सामाजिक विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। भारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ. एच. के. पाठक के और कुलसचिव डॉ. विरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के कुशल मार्गदर्शन में मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुकता, गांधी जीवन दर्शन और कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता विषयों पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया।

शासकीय माध्यमिक शाला पीसेगांव में मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरुकता के लिए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र एवं समाजकार्य ने विद्यार्थियों को संविधान में वर्णित 11 मौलिक कर्तव्यों; क्रमश: संविधान का सम्मान, आपसी भाईचारा, देश की सुरक्षा, महिलाओं का सम्मान, सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण, राष्ट्रीय संपश्रि की सुरक्षा, वैज्ञानिक विचारधारा, शिक्षा के अवसर, पर्यावरण का बचाव, मानवीय गतिविधियों में उत्कृष्टता एवं स्वतंत्रता के आदर्शों को संजोने के संबंध में विस्तारपूर्वक विश्लेषण एवं विचार-विमर्श किया गया।     

भारती विश्वविद्यालय के गोद ग्राम पीसेगांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में गांधीवादी जीवन दर्शन के संबंध में डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम ने महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन के महत्वपूर्ण पक्षों अहिंसा, सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा एवं सादगी का विस्तार पूर्वक विश्लेषण किया। व्याख्यान का उद्देश्य उपरोक्त गांधीवादी मूल्यों के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए एक जिम्मेदार सामाजिक नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करना था। इसी प्रकार गोद ग्राम कोनारी में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुकता के संबंध में डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा कोरोना की संभावित चौंथी लहर के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया गया।

कोरोना से बचाव हेतु कोरोना प्रोटोकाल का सजगता से पालन करते हुए सामाजिक दूरी का पालन करना, साबुन या हैण्डवाश से बार-बार हांथों को साफ करना, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना, मास्क का प्रयोग इत्यादि महत्वपूर्ण निर्देशों की प्रासंगिकता पर विद्यार्थियों से चर्चा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी और ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन भारती विश्वविद्यालय के गोद ग्राम प्रभारी डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम तथा डॉ. रोहित कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news