सूरजपुर

बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को ले भाजयुमो का धरना-प्रदर्शन
21-Jul-2022 8:49 PM
बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को ले भाजयुमो का धरना-प्रदर्शन

एसडीएम कार्यालय घेरा, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 21 जुलाई।
भाजयुमो सूरजपुर जिले के नेतृत्व में बेरोजगारी भत्ता और रोजगार को लेकर  छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के खिलाफ विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन व एसडीएम कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

भैयाथान के खेल मैदान में आयोजित विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर पैदल मार्च कर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर एसडीएम सागर सिंह को राज्यपाल के नाम भाजयुमो ने ज्ञापन सौंपा।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू ने कहा कि भूपेश सरकार ने युवाओं सहित जनता के साथ छलावा करने का काम किया है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने में सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।   जिला प्रभारी विकास झा ने प्रदेश सरकार को गूंगी बहरी सरकार कहते हुए युवाओं की आवाज को अनसुनी कहने की बात कही।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के ताकत से ही प्रदेश सरकार को बदल देंगे। प्रदेश के मुखिया 20000 युवाओं को विधान सभा स्तर पर रोजगार देने की बात कहते है जबकि किसी को रोजगार नहीं मिला है।

धरना प्रदर्शन को प्रदेश महामंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, सत्यनारायण सिंह, मार्तंड साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शांतनु गोयल व आभार प्रदर्शन अमन प्रताप सिंह ने किया।

इस दौरान राजीव प्रताप सिंह,बलराम सोनी,लोकेश पैकरा,सुमन सिंह,सुनील साहू, आशीष प्रताप सिंह, सूरज से_ी, संतलाल प्रजापति, विजय गुर्जर, विराट सिंह, लालचन्द शर्मा, नेहा तिवारी, पुनीत पाठक, नीरज गुर्जर, संजीव दुबे, बीपी जयसवाल, संदीप दुबे,अभिषेक गुप्ता,सौरभ साहू, ज्ञान प्रकाश दुबे, जयप्रकाश पैकरा, जीतू मानिकपुरी, हरिनंदन राजवाड़े, सुरजीत,शिव कुमार, सुखदेव यादव, मनीष यादव, टोपलाल, संजय सोनपाकर, पवन वर्मा, अर्जुन राजवाड़े, शांतनु सिंह, महेंद्र दास, अभिषेक मंडल, चंदन विश्वकर्मा, विश्वरंजन गुर्जर, अरुण सिंह, आशा मिश्रा, राकेश पाठक,कुमरेश दुबे, प्रदीप सारथी, रामावतार देवांगन, अखण्ड सिंह,खेलसाय राजवाड़े, भुनेश्वर राजवाड़े,संदीप कुशवाहा, उजाला ठाकुर, बालेश्वर सिंह, यशवंत यादव,सूर्या साहू, अजित दुबे,अनोज कुशवाहा, कनेश्वर पाटिल, सीतल पाटिल, जितेंद्र कुशवाहा,ओम प्रकाश यादव, रामकुमार यादव, रमेश यादव, विजय यादव, मुकेश यादव, दीपक, मोनू विक्की विशाल अवधेश कमलेश मनीष,शुभम, राय सिंह,अविनाश दुबे, टेक बिहारी सहित सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news