सरगुजा

4 सौ किमी पैदल चलकर कावडिय़ों का दल अंबिकापुर पहुँचा, जोरदार स्वागत
24-Jul-2022 7:33 PM
4 सौ किमी पैदल चलकर कावडिय़ों का दल अंबिकापुर पहुँचा, जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जुलाई।
कावडिय़ों का दल वाराणसी में भोलेनाथ का दर्शन कर गंगाजल भरकर मैनपाट के चोरकीडी शिव मंदिर में 26 जुलाई को लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर जलाभिषेक करेंगे। आज इन कांवडिय़ों का दल अंबिकापुर पहुँचा, जिसका स्वागत सरस सेवा समिति ने किया।

श्रावण मास में चारों ओर बोल बम, हर-हर महादेव की गूँज है, हर कोई शिव भक्ति में ल्लीन है और ये बहुत सुंदर लगता है जब कांवडिय़ों का जत्था बोल बम के उद्गघोष के साथ नगर से निकलता है। ऐसे ही मैनपाट क्षेत्र के फौजी भाई राजकुमार टोप्पो के नेतृत्व में युवा सेना के अध्यक्ष विराट जी कविता तिर्की व संजय भगत तथा सीतापुर और मैनपाट के 60 ग्रामीण महिला तथा पुरुष कावडिय़ों का दल 17 जुलाई को वाराणसी में भोलेनाथ का दर्शन कर गंगाजल भरकर मैनपाट के चोरकीडी शिव मंदिर में 26 जुलाई को लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा पैदल कर जलाभिषेक करेंगे।

आज इन कांवडिय़ों का दल अंबिकापुर पहुँचा, जिसका स्वागत सरस सेवा समिति ने किया और इडली सांभर बूंदी बिस्किट और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की। सभी श्रद्धालु ने जलपान लिया और आशीर्वाद दिया, बोल बम के जयघोष के साथ आगे बढ़े।

इस आयोजन में अभिमन्यु गुप्ता, रमेश पटेल सरस निशुल्क़ भोजन की संयोजिका मुक्ता गुप्ता, एकता गुप्ता राज कीर्ति जयसवाल, दीपक कुमार शर्मा अनंत गुप्ता आर्यमन गुप्ता का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news