सरगुजा

एकजुट रहकर समाज सेवा करने पर बल, महालक्ष्मी वरदान रथयात्रा की रूपरेखा बनीं
24-Jul-2022 7:35 PM
एकजुट रहकर समाज सेवा करने पर बल, महालक्ष्मी वरदान रथयात्रा की रूपरेखा बनीं

अग्रवाल सभा छत्तीसगढ़ इकाई की संभागीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जुलाई।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छ: ग: इकाई की संभागीय स्तरीय बैठक अम्बिकापुर अग्रसेन भवन में आहुत की गई है, जिसमें कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन एवं अग्रवाल सभा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी बाबूलाल अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद,प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल,मुख्य संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री आनंद बेरिवाल,मुरली अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,मुरारी लाल अग्रवाल,प्रेम चंद्र अग्रवाल,किशन अग्रवाल ने मार्गदर्शन दिया।

बैठक में अध्यक्षीय उद्बोधन में विकास अग्रवाल जिलाध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कृष्ण कुमार अग्रवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा उद्बोधन में सभी संभाग से आमंत्रित सदस्यों का सम्मान किया गया।  चरण सिंह अग्रवाल ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आग्रह किया गया।

हनुमान प्रसाद अग्रवाल द्वारा बैठक के मुख्य विषय आगामी महालक्ष्मी वरदान रथयात्रा का आयोजन को भव्य बनाने हेतु आग्रह किया गया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश के मुखिया संतोष अग्रवाल ने महालक्ष्मी वरदान रथयात्रा की पूरी रूप रेखा बताई एवं रथयात्रा को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

श्रीमती रंजू अग्रवाल द्वारा सभी को समाज सेवा करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय अग्रवाल द्वारा समाज के सभी अग्र बंधुओं को एकजुट रहकर समाज सेवा का कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आगामी महालक्ष्मी वरदान रथ-यात्रा हेतु समाज सेवी प्रदेश मंत्री मुकेश अग्रवाल एवं प्रमोद अग्रवाल को संभाग का प्रभारी बना जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम का संचालन शुभम अग्रवाल युवा जिला अध्यक्ष तथा संजय अग्रवाल जिला महामंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, विनोद अग्रवाल,लालचंद अग्रवाल,लखीराम गोयल, अमृतलाल अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, अरविंद अग्रवाल,राजेश महलवाला, अशोक अग्रवाल, सुभाष गोयल, कृष्ण अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,प्रेमपाल अग्रवाल,देशराज एवं भारी संख्या में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, महिला सम्मेलन एवं युवा सम्मेलन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news