सरगुजा

शासकीय कर्मी का दर्जा व कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को ले कोटवार संघ का प्रदर्शन
25-Jul-2022 7:30 PM
शासकीय कर्मी का दर्जा व कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को ले कोटवार संघ का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,25 जुलाई।
शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने व कलेक्टर दर पर वेतन की मांग को लेकर कोटवार संघ ने अंबिकापुर नगर के घड़ी चौक पर प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के कोटवारों का कई वर्षों पुरानी शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने तथा कलेक्टर दर पर घोषित करने की लंबित मांगो को लेकर कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ प्रांतीय प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आपके समक्ष कई बार मांग पत्र सौंपे जाने के बावजूद एवं समस्त तहसील, जिला, संभाग, शाखाओं द्वारा भी विभिन्न माध्यमों से तथा आपका प्रदेश स्तरीय सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान आपके समक्ष मांग पत्र सौंपे जाने के फलस्वरूप आपके द्वारा उक्त मांगों की अबिलंब पूर्ति करने हेतु आश्वासन देने के बाद भी आज तक कोटवारों की मांगों पर अमल नहीं हो पाया है।

वर्तमान कोरोनाकाल कमर तोड़ मंहगाई के दौर में कोटवारों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय निर्मित है। उल्लेखनीय है कि कोटवारों द्वारा शासन के सभी विभागों का निर्वरत सेवा सुदान के एवज में मात्र 4500 रूपये मासिक मानदेय दिया जाता है, जो अत्यंत कम है।  इसके चलते कोटवारों के मन में भारी असंतोष व्याप्त है।

संघ ने मांग की है कि कोटवारों का प्रांतीय मांगों को अबिलंब मानसून विधान सभा सत्र दरमियान स्वीकृति प्रदान कर शासनादेश जारी करने की कृपा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news