सरगुजा

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने दिया धरना, कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी जारी रहेगा प्रदर्शन
25-Jul-2022 7:32 PM
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने दिया धरना, कहा जब तक मांग पूरी नहीं होगी जारी रहेगा प्रदर्शन

हड़ताल पर जाने से कार्यालयों में सन्नाटा, स्कूलों में लगा ताला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 25 जुलाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा के द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन सोमवार से शुरू हो गया। महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर पूरा प्रदेश के करीब 3 लाख  कर्मचारी अधिकारी आंदोलन पर चले गए।
 
इस आंदोलन को लेकर कई सरकारी दफ्तर में जहां ताला लगा रहा, वहीं कई सरकारी दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारियों की कुर्सियां खाली रही।

कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। शासकीय स्कूलों में छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए पहुंचे, परंतु उन्हें वापस लौटना पड़ा। स्कूलों में भी ताला लगा रहा। शासकीय चिकित्सालय तक के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे असुविधाओं का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की यह हड़ताल 29 जुलाई तक चलेगी। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी ब्लॉक जिला एवं प्रदेश स्तर पर लगातार दौरा कर रहे हैं। सभी कर्मचारी अधिकारी द्वारा सामूहिक अवकाश का आवेदन एक दिन पहले ही जमा कर दिया गया था।

गौरतलब है कि फेडरेशन द्वारा अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 2 वर्षों से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद सरकार अपने कर्मचारी के महंगाई भत्ता गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया, जिससे पूरे कर्मचारी अधिकारी में आक्रोश व्याप्त है। दूसरी तरफ सरकार ने अपने विधायक-मंत्रियों के वेतन भत्ते को दोगुना कर लिया। प्रत्येक कर्मचारियों को 3000 से लेकर 15000 रुपए प्रतिमाह आर्थिक क्षति हो रही है।
 
सोमवार को आंदोलन के दौरान अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने कहा कि शासन द्वारा पूर्व के महंगाई भत्ते का एरियर का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे कर्मचारियों को डेढ़ लाख से तीन लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य वन संपदा खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के होते हुए भी अपनी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता जैसे छोटी मांगों को पूरा नहीं कर पा रही है, जबकि झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा जैसे कई राज्यों ने अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान कर दिया है।
 
फेडरेशन ने आह्वान किया कि 29 जुलाई को सभी विकास खंडों के कर्मचारी अधिकारी जिला मुख्यालय में एकत्रित होंगे जिला स्तर पर विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news