सरगुजा

नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
25-Jul-2022 7:35 PM
नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,25 जुलाई।
शासन की मंशा अनुसार नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बोझा विकासखंड प्रतापपुर के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार भारती के नेतृत्व में नशा के खिलाफ गांव में जागरूकता रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राएं उत्सुकता दिखाते हुए आगे आकर भाग लिया।

विद्यालय के शिक्षक आलोक लकड़ा, एल.पी. तिवारी, राधेश्याम सिंह के सहयोग से रैली ग्राम भ्रमण कर संबोधन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों और उनके परिवार को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया।

आलोक ने कहा कि नशाखोरी से बच्चों में मुख कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जा रहे हैं तथा सोचने समझने की शक्ति खत्म होती जा रही है। व्यक्ति हमेशा मूर्छित अवस्था में पड़ा रहता है,जिससे जनहानि और धन हानि होती है।

राधेश्याम सिंह ने कहा कि हमारे देश में नशाखोरी की समस्या बहुत बढ़ गई है, जिसमें समाज में अनेकों कुरीतियां और अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं तथा सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ी हैं इसलिए हम नशे से दूर रहें और अपने घर परिवार और पड़ोसियों को नशा ना करने दें। एल पी तिवारी ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ लडऩे की शपथ दिलाई तथा नशा मुक्ति के नारे लगवाए। नशा मुक्ति रैली श्री भारती की अगुवाई में विद्यालय से प्रारंभ होकर महादेव पारा से होते हुए संपूर्ण ग्राम में भ्रमण कर विद्यालय वापस पहुंची।

रैली पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली में प्रथम स्थान सीता सिंह,द्वितीय चन्द्र प्रकाश राजवाड़े,तृतिय स्थान खेलसाय राजवाड़े प्राप्त किया तथा चित्रकला में चंद्र प्रकाश राजवाड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें प्रभारी प्राचार्य संतोष भारती के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस रैली के व्यवस्थापक संतोष भारती ने नशे से हो रही आर्थिक मानसिक और शारीरिक क्षति पर गहरा दुख जताते हुए उपस्थित सभी ग्रामवासियों से हर प्रकार की नशा छोडऩे की अपील की तथा सभी अभिभावकों को भी बच्चों को नशे के विरुद्ध सजग रहने की अपील की।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय मिश्रा,शिक्षिका अनीता महिमा का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news